Rajasthan News: जयपुर में चोरी और भगवान के प्रति श्रद्धा का एक अनोखा मामला सामने आया है. चोरों ने पहले 22 लाख की चोरी की वारदात को अंजाम दिया और उसके बाद किराए की टैक्सी कर खाटू श्याम मंदिर पहुंचे और मंदिर में 11 हज़ार रुपये भगवान को चढ़ाए. यही नहीं, चोरों ने 13 दिन में 3 लाख की स्मैक पी डाली. चोरी का पूरा पैसा नशे में उड़ा दिया.
दरअसल जैजपुर के करधनी इलाके में करीब 15 दिन पहले 22 लाख रुपए की चोरी का हुई थी, जिसका मामला अब पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने दो चोर राजेश और रणजीत को गिरफ्तार किया है, जिसके बाद वारदात का खुलासा हुआ है. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने सबसे पहले चोरी के पैसों से महंगे कपड़े, जूते और अन्य लग्जरी सामान खरीदा और उसके बाद 15 हजार में किराए पर कार ली और खाटूश्याम जी जा पहुंचे, जहां मंदिर में 11 हजार रुपए चढ़ाए और होटल में 10 हजार रुपए खर्च किए.
पुलिस ने पूरे मामले में क्या बताया ?
पुलिस ने बताया की दोनों आरोपी स्मैक की लत के शिकार हैं. पुलिस के मुताबिक दोनों ने 13 दिनों में करीब 3 लाख रुपए की स्मैक और 40 हजार रुपए की कोल्ड ड्रिंक खरीदकर पी गए. वारदात के बाद कुछ दिन वे जयपुर में ही रुके और रोजाना 25 से 30 हजार रुपए तक स्मैक पर खर्च करते रहे. पुलिस ने 4 दिन पहले बिहार के आरा निवासी राजेश श्रीवास्तव और प्रयागराज निवासी रणजीत सिंह को दो अवैध हथियार और 10 कारतूसों के साथ पकड़ा.
3.5 लाख रुपए नकद और चोरी की गई ज्वेलरी बरामद
पूछताछ में रावण गेट के पास मकान में ताले तोड़कर 22 लाख रुपए नकद और ज्वेलरी चोरी करना कबूल किया है. आरोपियों की तलाशी के दौरान राजेश श्रीवास्तव के पास से 3.5 लाख रुपए नकद और चोरी की गई ज्वेलरी बरामद कर ली गई है.
रणजीत ने पूछताछ में बताया कि उसने अपने हिस्से के करीब 3 लाख यूपी में अपने दोस्तों के बैंक खातों में जमा करवा दिए. दोनों आरोपी राजेश और रणजीत वीकेआई थाना के हिस्ट्रीशीटर हैं. राजेश पर 11 और रणजीत पर 7 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.
यह भी पढ़ें- SI भर्ती पेपर लीक का पूरा लोखा-जोखा, अब तक 122 गिरफ्तार, 118 पर चार्जशीट पेश, 88 अब भी फरार