Rajasthan: राजस्थान के इन 7 शहरों में होगा 'खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2025', 12 दिन तक चलेगी विश्वविद्यालय प्रतियोगिता

Rajasthan Khelo India University Games: खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2025 जयपुर, अजमेर, उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर, कोटा और भरतपुर में होगा. इस दौरान 5 हजार से ज्यादा एथलीट मैदान में उतरेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Khelo India Games in Rajasthan: पांचवें 'खेलो इंडिया विश्वविद्यालय खेल' राजस्थान के सात शहरों में 24 नवंबर से 5 दिसंबर तक आयोजित किए जाएंगे. प्रतियोगिताएं 23 पदक विजेता खेलों और एक प्रदर्शन खेल खो-खो में होंगी. इस साल की शुरुआत में बिहार में हुए 'खेलो इंडिया' युवा खेल की तर्ज पर, विश्वविद्यालय खेल भी राजस्थान के जयपुर, अजमेर, उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर, कोटा और भरतपुर में होंगे. 12 दिन तक अभ्यास और प्रतिस्पर्धा के जज़्बे के साथ 5,000 से ज्यादा एथलीट मैदान में उतरेंगे. पिछले खेलो इंडिया विश्वविद्यालय खेलों (पूर्वोत्तर भारत) में चंडीगढ़ विश्वविद्यालय विजेता था. लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी दूसरे और गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर तीसरे स्थान पर रहे थे.

"विश्विद्यालय खिलाड़ियों को चैंपियन बनाते हैं"

केंद्रीय युवा मामले व खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने कहा खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स भारत के खेल विकास की महत्वपूर्ण कड़ी हैं. दुनिया भर में, विश्वविद्यालय खिलाड़ियों को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं. उन्होंने कहा, "खेलो इंडिया विश्वविद्यालय खेल देश के युवाओं को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी क्षमता दिखाने का मंच देता है. राजस्थान संस्करण भारत के बढ़ते खेल वातावरण को दर्शाएगा और अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधित्व की आकांक्षा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ी प्रेरणा बनेगा. राजस्थान में आयोजित खेल छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ खेल में आगे बढ़ने को प्रोत्साहित करेंगे. उनका जज्बा प्रतिस्पर्धा और सौहार्द के साथ ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत' की भावना को गहरा करेगा."

23 पदक वाले खेल के साथ एक प्रदर्शन भी होगा

खेलो इंडिया विश्वविद्यालय खेल 2025 में 23 पदक वाले खेल और एक प्रदर्शन खेल होगा. पदक विजेता खेलों में तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, मुक्केबाजी, तलवारबाजी, फुटबॉल, हॉकी, जूडो, कबड्डी, मल्लखंब, रग्बी, निशानेबाजी, तैराकी, टेबल टेनिस, टेनिस, वॉलीबॉल, भारोत्तोलन, कुश्ती, योगासन, साइकिलिंग, बीच वॉलीबॉल, कैनोइंग और कयाकिंग शामिल हैं. खो-खो प्रदर्शन स्पर्धा होगी. पहली बार केआईयूजी में बीच वॉलीबॉल, कैनोइंग, कयाकिंग, साइकिलिंग शामिल हैं.

यह भी पढ़ेंः दिवाली से पहले राजस्थान के 15 जिलों में बढ़ी ठिठुरन, जानें अगले पूरे हफ्ते कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम

Advertisement