Rajasthan: अब नकली बीज के खिलाफ किरोड़ी लाल मीणा का हल्ला बोल, श्रीगंगानगर में भंडारों पर मारे छापे

कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि पंजाब से सटे इलाकों में नकली बीज और खाद की सप्लाई हो रही है और किसानों के साथ धोखाधड़ी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
किरोड़ी लाल मीणा अधिकारियों के साथ खुद भी बीज भंडारों पर मौजूद थे
NDTV

Kirodi Lal Meena raids in Sriganganagar: राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा पिछले कुछ समय से खेती के कामों में नकली और मिलावटी सामान बेचनेवाले माफिया के खिलाफ लगातार एक्शन में हैं. उन्होंने पिछले महीने अजमेर जिले के किशनढ़ में 12 जगहों पर छापेमारी कर नकली खाद (Fake fertilizer) को ज़ब्त किया था. कृषि मंत्री ने मिलावटी खाद के बाद अब नकली बीज माफियाओं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने अधिकारियों की एक टीम के साथ पंजाब से सटे श्रीगंगानगर जिले में कई बीज भंडारों पर छापेमारी की है.

किरोड़ीलाल मीणा ने आज 3 जून को श्रीगंगानगर के RIICO औद्योगिक क्षेत्र में अधिकारियों की टीम के साथ बीज भंडारों पर औचक छापेमारी की. इस छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में नकली बीज बरामद होने की जानकारी सामने आई है.

छापेमारी के दौरान मंत्री मीणा खुद मौके पर मौजूद रहे. उन्होंने बीज भंडारों में सैंपल की जांच करवाई है. विशेष रूप से ‘जयशंकर बीज भंडार' को लेकर छानबीन की जा रही है. 

"पंजाब से सटे इस इलाके में नकली बीज सप्लाई हो रहा है. हम किसानों के साथ धोखा नहीं होने देंगे. नकली खाद और नकली बीज बेचने वाले माफियाओं को बख्शा नहीं जाएगा."

किसानों के साथ धोखा नहीं होने देंगे- किरोड़ी

प्रारंभिक जांच में कई अनियमितताएं सामने आने की बात कही जा रही है. बताया जा रहा है कि कई भंडार बिना लाइसेंस के बीज स्टॉक कर रहे थे. कई जगह ख़राब गुणवत्ता के बीज पाए गए. साथ ही कई जगहों पर फर्जी ब्रांडिंग जैसी गतिविधियों की भी पुष्टि हुई है.

Advertisement

छापेमारी के बारे में किरोड़ीलाल मीणा ने कहा,"पंजाब से सटे इस इलाके में नकली बीज सप्लाई हो रहा है. हम किसानों के साथ धोखा नहीं होने देंगे. नकली खाद और नकली बीज बेचने वाले माफियाओं को बख्शा नहीं जाएगा. किसानों की मेहनत और उनकी फसल के साथ किसी भी प्रकार की लापरवाही या धोखाधड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी."

छापेमारी की कार्रवाई में कृषि विभाग, स्थानीय प्रशासन, और सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम शामिल थी.  मौके से बीज के कई सैंपल जब्त किए गए हैं, जिन्हें विस्तृत जांच के लिए लैब भेजा जा रहा है.

Advertisement

ये वीडियो देखें:-

Topics mentioned in this article