Kirodi Lal Meena: अब मृतक ASI की पत्‍नी की लड़ाई लड़ेंगे क‍िरोड़ी लाल ? DGP से कर डाली ये मांग 

Kirodi Lal Meena: एसआई सुरेन्द्र सिंह की पिछले वर्ष दिसंबर में जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले के सुरक्षा वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से मौत हो गई थी. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Kirodi Lal Meena:  राजस्थान सरकार में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने रविवार (16 मार्च) को मृतक सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) सुरेन्द्र सिंह के परिजनों के साथ पुलिस महानिदेशक यूआर साहू से मुलाकात की और उनके परिवार के लिए विशेष पैकेज की मांग की.  मंत्री ने सुरेन्द्र सिंह की पत्नी सविता कुमारी द्वारा दिया गया ज्ञापन पुलिस महानिदेशक को सौंपा और कहा कि परिवार को राजस्थान पुलिस वेतन पैकेज में छूट देकर 1.20 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाए और परिवार के एक सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति दी जाए. 

क‍िरोड़ी ने मुआवजा द‍िलाने की मांग की 

मीणा, मृतक एसआई की पत्नी सविता कुमारी और अन्य परिजनों के साथ पुलिस अधिकारी के आवास पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों ने घटना के बाद परिवार को सहायता देने का वादा किया था लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ.  मीणा ने बैठक के बाद पत्रकारों से कहा कि उन्होंने पुलिस महानिदेशक के समक्ष यह मुद्दा उठाया है और मुआवजे तथा परिवार के एक सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति की मांग की है. 

Advertisement

सीएम के काफ‍िले में हुए हादसे में ASI की हो गई थी मौत 

पिछले वर्ष 11 दिसंबर को जगतपुरा रोड पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले की दो गाड़ियां एक निजी कार से टकरा गईं थी और उस समय एएसआई सुरेंद्र सिंह एक चौराहे पर यातायात नियंत्रित कर रहे थे. हादसे में चार अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे. एएसआई की मौके पर ही मौत हो गई थी और बाद में एक टैक्सी चालक की भी मौत हुई थी. 

Advertisement

किरोड़ी लाल मीणा, भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की आलोचनाओं के कारण सुर्खियों में बने हुए हैं. पिछले वर्ष लोकसभा चुनावों के बाद मीणा ने दावा किया था कि पार्टी ने उनके वादे के मुताबिक नतीजे हासिल नहीं किए, जिसके बाद उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था हालांकि, उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: "किरोड़ीलाल मीणा लड़े बिना नहीं रह सकते", हनुमान बेनीवाल- उन्हें सीएम भी बना दो, तब भी लड़ते रहेंगे