Rajasthan News: राजस्थान के कृषि मंत्री डॉ. किरोडी लाल मीणा रविवार को भीलवाड़ा दौरे पर थे. किरोड़ी लाल भीलवाड़ा के बरुन्दनी में शहीद जगन्नाथ मीणा की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे थे. इस दौरान किरोड़ी लाल के स्वागत के लिए भारी संख्या में समर्थक पहुंचे. बरुन्दनी पहुंचने पर समर्थकों के द्वारा स्वागत करने के लिए जेसीबी से डॉ. मीणा पर पुष्प वर्षा की गई. इसके बाद उन्होंने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने प्रदेश में धर्मांतरण नियंत्रण कानून को सख्त कानून बनाया है.
'धर्मांतरण करने वाले लोगों पर नकेल'
किरोड़ी लाल मीणा ने आगे कहा कि दूसरे सभी राज्यों से हमारे राज्य में सबसे ज्यादा कड़े प्रावधान किए गए हैं. अब हमारे प्रदेश में उदयपुर, डूंगरपुर और बांसवाड़ा क्षेत्र में धर्मांतरण करने वाले लोग पर भी इसका असर आएगा. धर्मांतरण करने वाले लोगों पर नकेल कसेगी.
किसान और हम कभी भी नहीं सोच सकते कि खाद नकली हो सकता है, बीज भी घटिया ओर नकली हो सकता है. ऐसा पेस्टिसाइड भी बन सकता है जो किसानों की फसलों पर असर ना करें. इन तीनों चीजों पर मैंने सख्त कारवाई की. इस दौरान प्रदेश भर में नकली खाद व नकली बीज भी पकड़ा था. हमारे राजस्थान में व्यापक स्तर पर अभियान चलाया.
जेसीबी से फूल बरसाकर स्वागत का VIDEO
'SIR को बिना बात राजनीतिक तूल दिया जा रहा'
जिसका परिणाम केंद्रीय मंत्री ने निर्णय लेते हुए सार्वजनिक रूप से घोषणा की कि किसान को उत्तम खाद, बीज व दवा मिले उस दृष्टि से सख्त कानून लाया जाएगा. मंत्री मीणा ने एसआईआर को लेकर कहा कि बिना बात राजनीतिक तूल दिया जा रहा है. विपक्ष मुद्दा बना कर देश की जनता को गुमराह करना चाहता है. आप सभी ने बिहार का परिणाम देखा है, देश की जनता चाहती है, उस मुताबिक चुनाव आयोग काम कर रहा है.
एसआईआर को लेकर भ्रम फैलाने वाले चाहते हैं कि कुछ घुसपैठिये वोट डालें, एक मतदाता के कई जगह नाम है. उस फर्जी मतदाता सूची की शुद्धिकरण का काम है. नकली वोट को हटा रहे हैं, विशेष कर सीमावर्ती क्षेत्र में घुसपैठिये घुसते हैं. जैसे बंगाल से भाग रहे हैं.
यह भी पढे़ं-