Joagram Patel Jodhpur visit: भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल आज (23 नवंबर) जोधपुर पहुंचे. उन्होंने धर्मांतरण के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा और कहा कि कांग्रेस के समय सरकार की शह पर धर्मांतरण होता था. डोटासरा जैसे नेता धर्मांतरण में लिप्त अपराधियों को आश्रय देते थे. लेकिन अब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने धर्मांतरण के खिलाफ कानून लाए हैं, जिससे डोटासरा और कांग्रेस की मंशा पर पानी फिरेगा. उन्होंने कहा कि अब कोई व्यक्ति या संस्था, किसी व्यक्ति पर बलपूर्वक या अनुचित प्रभाव का प्रयोग कर धर्मांतरण नहीं करवा सकता. अगर किसी ने धर्मांतरण की हिमाकत की तो वह जेल में सड़ेगा.
डोटासरा के क्षेत्र में सामने आया मामला- पटेल
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए पटेल ने कहा, "कोई भी डोटासरा के बहकावे में नहीं आए. डोटासरा किसी को बचाने नहीं आएंगे. हाल ही में डोटासरा के विधानसभा क्षेत्र लक्ष्मणगढ़ में एक मुस्लिम युवक नेछवा थाने के पाटोदा गांव की एक दलित लड़की को बहला फुसलाकर भगाकर ले गया. इस प्रकरण में पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है. मुझे लगता है कि डोटासरा ने धर्मांतरण की खुली छूट दे रखी है."
कैबिनेट मंत्री बोले- दोषियों की संपत्ति जब्त करेंगे या गिराएंगे
उन्होंने बताया कि नए कानून के मुताबिक अवैध तौर पर धर्मांतरण गैर-जमानती अपराध होगा. नाबालिग, दिव्यांग, महिला, एससी और एसटी वर्ग के पीड़ित के खिलाफ ऐसा अपराध करने पर न्यूनतम 10 वर्ष और अधिकतम 20 साल की जेल होगी. साथ ही न्यूनतम 10 लाख रूपये के जुर्माने से दंडित किया जाएगा. जिस स्थान पर अवैध धर्म परिवर्तन हुआ है, उस सम्पत्ति को जांच के पश्चात जब्त किए जाने या गिराए जाने का प्रावधान भी है.
लक्ष्मणगढ़ और कोटा में केस दर्ज
धर्मांतरण का गोरखधंधा चलाने वाले अब सावधान हो जाएं. राजस्थान में यह खेल नहीं चल सकता- या तो कानून मानो या सजा भुगतो. नए कानून के बाद लक्ष्मणगढ़ और कोटा में मुकदमे दर्ज हुए है, निश्चित रूप से कार्य किया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में एक बार फिर बनेगा थर्ड फ्रंट! नरेश मीणा ने केजरीवाल, बेनीवाल और चंद्रशेखर से साधा संपर्क