Heat Wave को लेकर किरोड़ी लाल मीणा ने बुलाई आपात बैठक, जानें कलेक्टरों को क्या दिए निर्देश

हीटवेव की आशंकाओं के बीच राज्य सरकार हरकत में आ गई है. सचिवालय में बुधवार (9 अप्रैल) को आपदा राहत मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने उच्च अधिकारियों के साथ आपात बैठक की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan Heat Wave: राजस्थान में मौसम विभाग ने हीटवेव अलर्ट जारी किया है. बताया जा रहा है कि अगले 24 घंटे हीटवेव की प्रबल संभावना है. हालांकि कुछ इलाकों में बारिश की संभावना जताई गई है. लेकिन आने वाले 14-15 अप्रैल से हीटवेव और बढ़ने की आशंका जाहिर की गई है. मौसम विभाग ने दक्षिण-पश्चिम राजस्थान में एक नया हीटवेव स्पेल शुरू होने की संभावना जाहिर की है. ऐसे में प्रदेश में बढ़ रही भीषण गर्मी को लेकर राज्य सरकार हरकत में आ गई है. वहीं आपदा राहत मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने आपात बैठक का आयोजन किया और सभी उच्च अधिकारियों और जिला कलेक्टरों को दिशा निर्देश दिए हैं.

राजस्थान में भीषण गर्मी और हीटवेव की आशंकाओं के बीच राज्य सरकार हरकत में आ गई है. सचिवालय में बुधवार (9 अप्रैल) को आपदा राहत मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने उच्च अधिकारियों के साथ आपात बैठक कर स्थिति की समीक्षा की. प्रदेश के सभी जिला कलेक्टरों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीधे संवाद कर जमीनी हालात की जानकारी ली.

Advertisement

पर्याप्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं

मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने अधिकारियों से सख्त लहजे में कहा कि जनता की सुरक्षा सर्वोपरि है, लू और गर्मी से निपटने के लिए हर जिले में पर्याप्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं. उन्होंने चिकित्सा, पेयजल, बिजली और परिवहन विभागों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए.

Advertisement

जनता से की अपील

किरोड़ी लाल मीणा ने आमजन से अपील करते हुए कहा आपदा प्रबंधन विभाग के दिशा-निर्देशों का पालन करें और अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें. बुजुर्गों, बच्चों और बीमार व्यक्तियों का विशेष ध्यान रखें.

Advertisement

प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि सार्वजनिक स्थलों पर पेयजल की व्यवस्था, शेड और प्राथमिक चिकित्सा की सुविधा सुनिश्चित की जाए. साथ ही लू से प्रभावित लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर सक्रिय रखने के आदेश भी दिए गए हैं.

यह भी पढ़ेंः Weather Alert: राजस्‍थान में आंधी के साथ झमाझम बार‍िश, मौसम व‍िभाग की नई भव‍िष्‍यवाणी