विज्ञापन

Weather Alert: राजस्‍थान में आंधी के साथ झमाझम बार‍िश, मौसम व‍िभाग की नई भव‍िष्‍यवाणी 

Weather Alert: राजस्थान में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिससे आंधी के साथ-साथ बारिश होने की संभावना है. इस बदलाव से गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. 

Weather Alert: राजस्‍थान में आंधी के साथ झमाझम बार‍िश, मौसम व‍िभाग की नई भव‍िष्‍यवाणी 
मौसम व‍िभाग ने राजस्‍थान में बार‍िश का अलर्ट जारी क‍िया है. (फाइल फोटो)

Weather Alert:  झुलसा देने वाली गर्मी से परेशान राजस्थानवासियों को अगले 24 घंटों में राहत मिल सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को राज्य के कई हिस्सों में आंधी और हल्की बारिश हो सकती है, जिससे तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट संभव है. जयपुर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसके प्रभाव से बीकानेर, जयपुर, भरतपुर और जोधपुर संभाग के कुछ क्षेत्रों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से धूलभरी आंधी चल सकती है और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश भी हो सकती है. 

हीटवेव से मिलेगी राहत 

इस मौसमी परिवर्तन के कारण भीषण हीटवेव से फिलहाल राहत मिलने की संभावना है. हालांकि, मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 14-15 अप्रैल से तापमान में दोबारा वृद्धि हो सकती है और दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में एक और हीटवेव का दौर शुरू होने के संकेत मिल रहे हैं. 

जैसलमेर और बाड़मेर का पारा 45 के पार 

पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर और बाड़मेर में अप्रैल के पहले सप्ताह से ही प्रचंड गर्मी पड़ रही है. सुबह 9-10 बजे से ही धूप इतनी तीव्र हो जाती है कि बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है. पिछले तीन दिनों में तापमान 45 से 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. लोग जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकल रहे हैं.

नागौर में पड़ने लगी भयंकर गर्मी 

नागौर में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है. आमतौर पर यह तापमान मई-जून में देखने को मिलता है, लेकिन इस बार गर्मी ने पहले ही रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. मौसम विभाग ने लू चलने का अलर्ट जारी किया है. कैलाश गौतम ने बताया कि इस बार डेढ़ से दो महीने पहले ही नागौर में भीषण गर्मी शुरू हो गई है, जिससे लोगों के लिए घर से बाहर निकलना तक मुश्किल हो गया है. 

यह भी पढ़ें: राम मंद‍िर को गंगाजल से धोने पर भड़के राहुल गांधी, बोले- देश मनुस्मृति से नहीं चलेगा 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close