Rajasthan: रिटायर्ड IAS के घर पहुंचे क‍िरोड़ी लाल मीणा, 10 रुपए के ल‍िए बस कंडक्‍टर ने की थी मारपीट 

Rajasthan: जयपुर में लो-फ्लोर बस में बस कंडक्टर और र‍िटायर्ड IAS के बीच मारपीट हो गई थी, ज‍िसका वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रहा था. अब उसमें नया मोड़ आ गया. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan: बस कंडक्‍टर से मारपीट का व‍ीड‍ियो सामने आने के बाद कैब‍िनेट मंत्री क‍िरोड़ी लाल मीणा र‍िटायर्ड आईएएस रामधन लाल मीणा  से म‍िलने उनके घर पहुंचे. मुलाकात का वीड‍ियो क‍िरोड़ी लाल मीणा ने अपने सोशल मीड‍िया एकाउंट 'X' पर शेयर क‍िया है.  र‍िटायर्ड आईएएस से घटना के बारे में बातचीत की. दोनों लोग एक साथ बैठक बातचीत करते ह‍ुए नजर आ रहे हैं. 

मारपीट का वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर हो रहा वायरल  

र‍िटायर्ड आईएएस को आगरा रोड पर कानोता बस स्‍टैंड पर उतरना था. लेकिन बीच मे उनकी आंख लग गई. बस के कानोता से न‍िकलते ही उनकी आंख लग गई. जब उन्होंने बस रोकने के ल‍िए कहा तो बस कंडक्‍टर ने उनसे 10 रुपए अध‍िक क‍िराया मांगा. रामधन लाल मीणा ने पैसे नहीं द‍िए तो दोनों में व‍िवाद हो गया. मारपीट होने लगी. इसका वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रहा है. 

10 रुपए क‍िराए के ल‍िए हुआ व‍िवाद 

बस मारपीट का वीडियो वायरल होने पर राजस्थान पुलिस ने संज्ञान लिया और कानोता थाने में मामला दर्ज कर लिया. कनोता पुलिस स्टेशन के हाउस ऑफिसर (एसएचओ) उदय सिंह ने बताया क‍ि  जांच में सामने आया कि विवाद तब शुरू हुआ जब कंडक्टर ने रिटायर्ड IAS को उनके स्टॉप कानोता पर नहीं उतारा और नायला पहुंचने पर अतिरिक्त 10 रुपए मांगे. 

Advertisement

बस कंडक्‍टर को सस्‍पेंड कर द‍िया 

रिटायर्ड आईएएस के साथ मारपीट की शिकायत मिलने पर जेसीटीएसएल ने भी संज्ञान लिया. रविवार को जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड ने कार्रवाई करते हुए बस में मारपीट और वरिष्ठ नागरिक के साथ दुर्व्यवहार करने वाले परिचालक घनश्याम शर्मा पुत्र रामकिशन शर्मा को निलंबित कर दिया. 

यह भी पढ़ें: मदन दिलावर के फैसले से राजस्थान के शिक्षकों में मचेगा बवाल, कहा- छात्र हुए फेल तो शिक्षकों का होगा मूल्यांकन

Advertisement