किरोड़ी लाल मीणा ने किया हनुमान बेनीवाल के प्रदर्शन की चेतावनी को सपोर्ट! कहा- मुझे पता है... सरकार की मंशा

किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि 20 हजार करोड़ के टेंडर में आखिरकार बड़ा मगरमच्छ ईडी के हत्थे चढ़ गया है. उन्होंने कहा, बार-बार सवाल उठ रहे थे कि क्या कभी बड़े मगरमच्छों पर कार्रवाई होगी?

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan Politics: राजस्थान SI भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर हनुमान बेनीवाल ने सड़क पर उतरने की चेतावनी दी है. वहीं कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने हुनमान बेनीवाल के इस कदम का परोक्ष रूप से सपोर्ट किया है. उन्होंने कहा है कि यह अच्छी बात है कि वह युवाओं की आवाज को उठाने का काम कर रहे हैं. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है. जबकि इसके बाद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि मेरे पास जानकारी है कि सरकार इस परीक्षा को रद्द करने की मंशा बना चुकी है. 

महेश जोशी की गिरफ्तार को बताया बड़ा मगरमच्छ

जल जीवन मिशन घोटाले (JJM Scam) के मामले में पूर्व मंत्री महेश जोशी की गिरफ्तारी को लेकर किरोड़ी लाल मीणा ने बड़ा बयान दिया है. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि 20 हजार करोड़ के टेंडर में आखिरकार बड़ा मगरमच्छ ईडी के हत्थे चढ़ गया है. उन्होंने कहा, बार-बार सवाल उठ रहे थे कि क्या कभी बड़े मगरमच्छों पर कार्रवाई होगी? आज जवाब मिल गया है. ईडी की जांच में महेश जोशी की भूमिका पूरी तरह उजागर हो चुकी है. अगर ईडी ने कार्रवाई की है, तो वो सबूतों के आधार पर की है. सारे साक्ष्य उनके करप्शन की ओर इशारा कर रहे हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि अभी यह घोटाले की आखिरी कार्रवाई नहीं है. कई अफसर भी ईडी के रडार पर हैं. जल्द ही कुछ और बड़े नाम सामने आएंगे, लेकिन अभी मैं उनका खुलासा नहीं कर सकता क्योंकि इससे वो फरार हो सकते हैं.

Advertisement

डोटासरा को भी घेरा

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले को सीकर में NSUI कार्यकर्ताओं के काले झंडे दिखाने के मुद्दे पर किरोड़ी लाल मीणा ने कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि गोविंद सिंह डोटासरा राजस्थान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष हैं, लेकिन जिस भाषा का वो इस्तेमाल कर रहे हैं, वह उनकी मानसिकता को दर्शाता है. हमने भी आंदोलन किए हैं, हमारे खिलाफ भी पुलिस की कार्रवाई हुई है. लेकिन किसी भी प्रदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री के काफिले के सामने आना, सुरक्षा में बड़ी चूक है. इससे किसी को नुकसान हो सकता था.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः राजीव गांधी के नाम पर रखे संस्थान का नाम बदलना संकुचित सोच- टीकाराम जूली