Kirodi Meena News: समरावता हिंसा पर आया किरोड़ी लाल मीणा का बयान, बोले- अब इसमें हो रही है राजनीति

Rajasthan: किरोड़ी लाल मीणा शिक्षा मंत्री के आवास पर पत्रकारों से रूबरू हुए. यहां उन्होंने बेरोजगारी, समरावता हिंसा, किसानों और पेपर लीक मामले पर चर्चा की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मंत्री किरोड़ी लाल मीणा

Kota News: पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर के भतीजे के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए मंत्री किरोड़ी लाल मीणा आज कोटा पहुंचे. जहां उन्होंने मंत्री दिलावर से रंगबाड़ी स्थित उनके आवास पर मुलाकात की और उनके भतीजे भंवरलाल को श्रद्धांजलि दी.

समरावता हिंसा पर बोले किरोड़ी लाल मीणा

मंत्री मदन दिलावर से मुलाकात के बाद किरोड़ी लाल मीणा शिक्षा मंत्री के आवास पर पत्रकारों से रूबरू हुए. यहां उन्होंने बेरोजगारी, समरावता हिंसा, किसानों और पेपर लीक मामले पर चर्चा की. समरावता हिंसा पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि अब इसमें राजनीति हो रही है. लगभग सभी लोगों को कोर्ट से जमानत मिल गई है.

Advertisement

कांग्रेस पर साधा निशाना

साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश के बेरोजगारों का भविष्य बर्बाद हो गया है. कांग्रेस राज में कुल 18 भर्ती परीक्षाएं आयोजित की गईं जिसमें 17 परीक्षाओं में फर्जीवाड़ा हुआ. पेपर लीक होने के बाद भाजपा सरकार ने मामले की जांच की और पहली बार 50 थाना प्रभारी जेल में हैं और बाकी फरार हैं. मामले की जांच चल रही है, किसी को बख्शा नहीं जाएगा.

Advertisement

किसानों को दिया जाएगा पूरा मुआवजा

इसके अलावा उन्होंने किसानों को फसल मुआवजे के सवाल का भी जवाब दिया. जिसमें उन्होंने कहा कि वह बूंदी  और कोटा के कुछ किसानों से मिले. जिसमें कोटा के किसानों ने शिकायत की है कि कंपनी ने  उन्हें मुआवजा नहीं दिया. कंपनी को 109 करोड़ रुपए का मुआवजा देना था, लेकिन सिर्फ 9 करोड़ रुपए का भुगतान किया है. बाकी 100 करोड़ रुपए का भुगतान होना बाकी है. मामला हमारी जानकारी में है और हम इसकी जांच करवा रहे हैं. किसानों को पूरा मुआवजा दिया जाएगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Eid 2025: पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने ईद की दी मुबारकबाद, कहा- चूरू की गंगा यमुना संस्कृति हमारी पहचान

Topics mentioned in this article