
Rajendra Rathore News: आज ईद-उल-फितर का मुबारक दिन है. पूरे देश में यह धूमधाम से मनाया जा रहा है. राजस्थान के अलग-अलग जिलों में भी ईद की रौनक देखने को मिली, जिसकी खुशी तस्वीरों में बयां की जा रही है. इस मौके पर पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़ ईदगाह पहुंचे और मुस्लिम भाइयों को ईद की मुबारकबाद दी.
मुस्लिम भाइयों ने मांगी अमन चैन की दुआ
पूर्व मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने बताया कि चूरू क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय द्वारा ईद बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. मुस्लिम भाइयों ने चूरू की पुरानी ईदगाह पर ईद की नमाज अदा की तथा देश और प्रदेश में अमन चैन की दुआ मांगी. वही शहर इमाम पीर अनवर ने ईदगाह पर नमाज अदा कराई तथा ईद की मुबारकबाद दी.
राजेंद्र राठौड़ ने दी ईद की मुबारकबाद
इस दौरान पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ भी ईदगाह मस्जिद पहुंचे और मुस्लिम भाइयों से गले मिलकर उन्हें ईद की मुबारकबाद दी. इस अवसर पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि सभी लोग मिलकर भाईचारे के साथ ईद मनाते हैं, चूरू में गंगा यमुना संस्कृति है. वर्षों से हिंदू-मुस्लिम एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद देते आ रहे हैं. यही हमारी लोक संस्कृति की पहचान है.
इमाम कादरी ने दी मुस्लिम भाइयों को ईद की मुबारकबाद
इस अवसर पर शहर इमाम कादरी ने कहा कि देश के सभी समुदायों के लोगों ने मुस्लिम भाइयों को ईद की मुबारकबाद दी. यह हमारी संस्कृति है. हमारे देश में सभी धर्मों के त्यौहार मिलजुल कर मनाए जाते हैं. इस अवसर पर विधायक हरलाल सहारण, जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा, एसपी जय यादव, भाजपा नेता चंद्राराम गुर्री सहित कई लोगों ने ईदगाह पर मुस्लिम भाइयों को ईद की मुबारकबाद दी.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Diwas 2025: 7 समंदर पार प्रदेश की संस्कृति की झलक, यूरोप के इस देश में पहली बार मनाया गया राजस्थान दिवस
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.