Rajasthan: कृषि योजनाओं पर किरोड़ी लाल मीणा का बयान, बोले- हम किसानों को समझाने में विफल रहे

Rajasthan News: कैबिनेट मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की कुछ स्कीम हैं, जिससे किसानों को काफी लाभ होगा. सरकार किसानों को कर्ज देने की व्यवस्था को भी आसान बना रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

kirori lal Meena: राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने 'प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना' को ऐतिहासिक बताया. उन्होंने इसे किसानों के कल्याण के लिए दूरदर्शी निर्णय कहा. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की कुछ स्कीम हैं, जिससे किसानों को काफी लाभ होगा. सरकार किसानों को कर्ज देने की व्यवस्था को भी आसान बना रही है. साथ ही सब्सिडी की प्रक्रिया के सरलीकरण पर कहा कि 'प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना' किसानों के हित में है, इससे काफी लाभ होगा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की हमेशा इच्छा रही है कि देश का किसान खुशहाल रहे. "

योजना से किसान आर्थिक रूप से होंगे मजबूत

किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि उसी दृष्टि से हम 3 कृषि कानून लाए थे, हम किसानों को समझाने में विफल रहे. इन कानूनों का सीधा मकसद किसानों की आय दोगुना करना था. हालांकि, इसके बाद भी पीएम मोदी लगातार किसानों के हित के बारे में सोचते रहे हैं बुधवार को 'प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना' की शुरुआत की गई है. इस योजना से किसान आर्थिक रूप से मजबूत बनेंगे.

Advertisement

सीएम ने भी की योजना की तारीफ

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 'प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना' की सराहना करते हुए कहा, "पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय कैबिनेट द्वारा योजना को स्वीकृति प्रदान की गई है. यह वर्ष 2025-26 से आगामी 6 वर्षों तक देश के 100 चयनित जिलों में लागू की जाएगी. यह महत्वाकांक्षी योजना किसानों की आय में सतत वृद्धि, आधुनिक कृषि तकनीकों को बढ़ावा देने और किसानों के लिए दीर्घकालिक एवं अल्पकालिक ऋण उपलब्धता सुगम बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है."

Advertisement

यह भी पढ़ेंः दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार कहर, ट्रोले ने चलती कार को पीछे से मारी टक्कर, गाड़ी चकनाचूर

Topics mentioned in this article