Rajasthan Politics: "सरकार के कुछ छुटभैया लोग जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं", किरोड़ी लाल मीणा का बयान

Alwar News: कैबिनेट मंत्री ने नौगांवा (अलवर) में पुलिस दबिश के दौरान एक माह की बच्ची के मौत के मामले में भी संज्ञान लिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Kirori lal Meena's Visit in Alwar: अलवर के प्रभारी मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने सर्किट हाउस में लोगों से मुलाकात की. कैबिनेट मंत्री ने नौगांवा (अलवर) में पुलिस दबिश के दौरान एक माह की बच्ची के मौत के मामले में भी संज्ञान लिया. वहां मौजूद लोगों ने प्रभारी मंत्री को मामले की जानकारी दी. वहीं, साइबर ठगी के नाम पर पुलिस की ओर से जा रही निर्दोष लोगों से अवैध वसूली का भी मामला उठा. प्रभारी मंत्री ने कहा कि मामले की जांच जारी है और किसी भी दोषी को बक्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि मैं फोन टेप की स्पीड से ज्यादा दौड़ता हूं. प्रदेश में एसआई भर्ती अभी तक रद्द नहीं हुई है. जब तक वो रद्द नहीं होगी, वो लड़ते रहेंगे और सभी प्रमुख मुद्दों को वो मरने नहीं देंगे. 

"उन पर भी नजर हैं और सख्त कार्रवाई होगी"

उन्होंने कहा कि सत्य परेशान हो सकता है, लेकिन पराजित नहीं हो सकता है. मैं अलवर का प्रभारी मंत्री हूं और यहां के प्रत्येक गांव व क्षेत्र में जाऊंगा. लगातार मुद्दे उठा रहे किरोड़ी लाल मीणा ने विपक्ष के बयानों पर भी कहा कि परेशान व्यक्ति की मदद करना मेरे स्वभाव में है. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा, "पिछली सरकार के कुछ लोग और हमारी सरकार के कुछ छुटभैया लोग आज भी जमीनों पर कब्जा करने का काम कर रहे हैं. उन पर नजर है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. सरकारी जमीनों पर किसी भी तरह का कोई कब्जा होना नहीं चाहिए."

Advertisement

किरोड़ी लाल बोले- सरकार में हूं, लेकिन मुद्दों पर लड़ता रहूंगा

उन्होंने कहा कि पिछले राज में 18 में से 17 पेपर लीक हुए थे. सरकार और उनके लोग कुंडली मार कर बैठ गए थे. अभी तक 50 सब-इंस्पेक्टर पकड़े गए हैं और 35 अन्य लोगों को भी पकड़ा गया. तमाम रिपोर्ट्स के बाद भी अभी तक एसआई भर्ती परीक्षा रद्द नहीं की गई है. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि इन मुद्दों को मरने नहीं दिया जाएगा. वो सरकार में है और इन मुद्दों पर हमेशा लड़ते रहेंगे. 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः 'चुनाव में किसकी बैंड बजी, किसका गमछा हिला, सबने देखा' जोगाराम ने किया जूली के बयान का पलटवार

Advertisement

Topics mentioned in this article