विज्ञापन
This Article is From Mar 17, 2025

Rajasthan: 'चुनाव में किसकी बैंड बजी और किसका गमछा हिला सबने देखा' जोगाराम पटेल ने किया जूली के बयान का पलटवार 

पटेल ने नेता प्रतिपक्ष को नसीहत देते हुए कहा कि सभी को प्रेमभाव से मिलकर देश और प्रदेश के विकास की ओर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि शब्दों के चयन में सावधानी बरतनी चाहिए.

Rajasthan: 'चुनाव में किसकी बैंड बजी और किसका गमछा हिला सबने देखा' जोगाराम पटेल ने किया जूली के बयान का पलटवार 
मंत्री जोगाराम पटेल और टीकाराम जूली के बीच ज़ुबानी जंग जारी है

Jogaram Patel: कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने जोधपुर प्रवास के दौरान मीडिया से बात की. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कुछ लोगों की आदत होती है बैंड बजाने और गमछा हिलाने की, लेकिन अब सबके सामने स्पष्ट है कि ईंट से ईंट किसकी बजी. उन्होंने राजस्थान, उपचुनावों और अन्य राज्यों के चुनावी परिणामों का हवाला देते हुए कहा कि किसकी बैंड बजी और किसका गमछा हिला, यह सबके सामने है. उन्होंने यह भी कहा कि हाल ही में हुए नगर निकाय और पंचायत राज चुनावों के नतीजे भी सबको दिख रहे हैं.

गौरतलब है कि कल जयपुर में कांग्रेस कार्यकारिणी की मीटिंग पर नेता विपक्ष टीकाराम जूली ने कहा था कि यह मीटिंग भाजपा की बैंड बजाने के लिए बुलाई गई है. 

पटेल ने होली और रमजान की शुभकामनाएं दीं 

पटेल ने सर्किट हाउस में जनसुनवाई की और अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने प्रदेशवासियों को होली और रमजान की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पूरे राजस्थान में दोनों त्यौहार अमन और शांति के साथ मनाए गए. सभी ने मिलजुलकर एक-दूसरे को बधाइयां दीं और भाईचारा प्रदर्शित किया. सरकार ने भी अपनी तरफ से पूरी व्यवस्था की, जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त किया. 

''2047 तक विकसित और समृद्ध राज्य बनाने के लक्ष्य''

उन्होंने राजस्थान सरकार के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने लगातार दो बार ऐतिहासिक बजट दिया है, जिसका परिणाम है कि प्रदेश के ग्रामवासी बड़ी संख्या में आकर आभार व्यक्त कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ऐतिहासिक कार्य कर रही है और राज्य की सांस्कृतिक परंपराओं का भी सम्मान किया जा रहा है. उन्होंने आशा व्यक्त की कि मुख्यमंत्री का नेतृत्व राजस्थान को 2047 तक विकसित और समृद्ध राज्य बनाने के लक्ष्य को पूरा करेगा.

''शब्दों के चयन में सावधानी बरतनी चाहिए''

पटेल ने नेता प्रतिपक्ष को नसीहत देते हुए कहा कि सभी को प्रेमभाव से मिलकर देश और प्रदेश के विकास की ओर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि शब्दों के चयन में सावधानी बरतनी चाहिए क्योंकि यह प्रदेश की संस्कृति नहीं है कि मुख्यमंत्री अपने ही उपमुख्यमंत्री या प्रदेश अध्यक्ष के लिए अनुचित भाषा का प्रयोग करें. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि यदि पांच साल तक होटलों में रहने और कुर्सी की खींचतान के बावजूद कोई नेता अपने धरातल को नहीं पहचान सका, तो यह उनकी समस्या है. सरकार का एकमात्र ध्येय आमजन और राजस्थान का विकास है, जिससे प्रदेश समृद्ध और विकसित बन सके.

यह भी पढ़ें - राजस्‍थान के भारतीय सीमा में आकर बैठ गई पाक‍िस्‍तानी महिला, बोली- वापस नहीं जाऊंगी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close