Rajasthan: किसानों की बल्ले बल्ले, दिल्ली से लौटते ही किरोड़ी मीणा ने किया बड़ा ऐलान

Rajasthan News: मिलावटी खाद, घटिया बीज और नकली कीटनाशकों के खिलाफ राजस्थान के किसानों को लेकर कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने खुशखबरी दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा
Instagram

Kirodi lal Meena News: राजस्थान में मिलावटी खाद, घटिया बीज और नकली कीटनाशकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के बाद अब केंद्र सरकार भी सख्त कानून लाने की तैयारी में है. दिल्ली दौरे से लौटने के बाद कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने किसानों को खुशखबरी दी है.उन्होंने कहा कि अब किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए एक विशेष समिति बनाई जाएगी. यह समिति किसानों से सीधे जुड़े मुद्दों पर रिपोर्ट तैयार करेगी और घटिया खाद, बीज और नकली कीटनाशकों जैसी गंभीर चुनौतियों पर ठोस सुझाव देगी.

घटिया खाद-बीज उठाई थी सख्त कानून की मांग

मीणा ने बताया कि केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह से मुलाकात के दौरान उन्होंने फैक्ट्री संचालकों द्वारा बनाए जा रहे कीटनाशकों और घटिया खाद-बीज के उत्पादन पर सख्त कानून बनाने की मांग उठाई. उन्होंने कहा कि घटिया बीज और कीटनाशकों के कारण किसानों को भारी नुकसान हो रहा है और ये उत्पाद 16 राज्यों में भेजे जा रहे हैं.

Kirodi lal Meena

रिपोर्ट के आधार पर कानून बनाने की दिशा में होगा काम

मंत्री ने कहा कि समिति की रिपोर्ट के आधार पर राज्य सरकार केंद्र के साथ मिलकर एक सख्त कानून बनाने की दिशा में काम करेगी. उन्होंने आश्वासन दिया कि भाजपा सरकार किसानों के हितों की रक्षा के लिए हर संभव कदम उठाएगी और किसानों से जुड़े हर मुद्दे पर ठोस कार्ययोजना तैयार की जाएगी.

यह भी पढ़ें; Rajasthan: सोशल मीडिया स्टार को ट्रांसफार्मर पर चढ़कर रील बनाना पड़ा भारी, 'कंकाल' देख डिस्कॉम ने दर्ज कराया केस

Advertisement

यह भी पढ़ें; Rajasthan: जयपुर में पैंथर की दहशत, मां से बिछड़कर भटक गई 'पूजा' की बेटी, अब वापस घर लौटी!

Topics mentioned in this article