विज्ञापन

Rajasthan: जयपुर में पैंथर की दहशत, मां से बिछड़कर भटक गई 'पूजा' की बेटी, अब वापस घर लौटी!

Rajasthan News: जयपुर के गोपालपुरा पुलिया के पास कल यानी गुरुवार शाम को पैंथर की हलचल देखी गई. जिसके बाद वन विभाग की ओर से देर रात पूरे इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया गया.

Rajasthan: जयपुर में पैंथर की दहशत, मां से बिछड़कर भटक गई 'पूजा' की बेटी, अब वापस घर लौटी!
NCB कंपनी के एरिया में घूमता तेंदुआ

Panther Movement in Jaipur: जयपुर के गोपालपुरा पुलिया के पास स्थित एनबीसी कंपनी में एक तेंदुए (पैंथर) के दिखने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है. गुरुवार शाम को कंपनी कर्मचारियों ने पहली बार इसे देखा, जिसके बाद वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. पूरी रात वन विभाग की टीम ने पैंथर की मूवमेंट पर नजर रखी. रात करीब 2 बजे तक तलाशी अभियान जारी रहा, जिसके बाद यह अनुमान लगाया गया कि पैंथर उसी रास्ते से वापस लौट गया है.

 शटर बंद कर कर्मचारी कर रहे है काम

वन विभाग के अधिकारियों ने अब कंपनी में काम करने की इजाजत दे दी है, लेकिन एहतियात के तौर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. दुपहिया वाहनों से आने वाले कर्मचारियों का प्रवेश फिलहाल बंद है.इन कर्मचारियों को गाड़ियों में बिठाकर कंपनी के अंदर ले जाया जा रहा है. इसके अलावा, सभी वर्कशॉप और ऑफिस के शटर बंद रखकर काम किया जा रहा है.

रेस्क्यू ऑपरेशन और वन विभाग की निगरानी

वन विभाग को जैसे ही सूचना मिली, रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची. हालांकि, रात के अंधेरे में तेंदुए को ट्रैंकुलाइज़ करना संभव नहीं था, इसलिए सिर्फ उसकी गतिविधियों पर नजर रखी गई. सुबह भी वन विभाग की टीम ने तलाशी अभियान जारी रखा.

क्या पैंथर अपनी मां के पास गया?

जयपुर प्रादेशिक वन अधिकारी जितेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि रेलवे ट्रैक के पास पैंथर के पदचिन्ह मिले हैं। अनुमान है कि वह या तो स्मृति वन में चला गया है या फिर एमएनआईटी कैंपस में. एमएनआईटी में पहले से ही 'पूजा' नाम की एक मादा तेंदुआ रहती है, और यह नया तेंदुआ उसी की बेटी मानी जा रही है. अधिकारियों का कहना है कि यह मादा तेंदुआ अभी पूरी तरह से परिपक्व नहीं है, जिसके कारण वह रास्ता भटककर गोपालपुरा बाईपास तक आ गई थी. फिलहाल, वन विभाग के अधिकारी इन दोनों जगहों पर पैंथर की तलाश कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें; जोधपुर में IT की रेड, गोवा के कसीनो संचालक के ठिकानों पर छापेमारी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close