किरोड़ी मीणा ने सवाई माधोपुर सीट को बताया टफ सीट, प्रत्याशी घोषित होने के बाद पहली बार पहुंचे सासंद

किरोड़ी ने कहा कि सवाई माधोपुर सीट बेहद टफ सीट है, ऐसे में पार्टी का एक-एक कार्यक्रता पूरी ताकत के साथ चुनावों में जुट जाएं.  उन्होंने इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं से निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन की पालना करते हुए चुनाव प्रचार करने की अपील की. 

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
सवाई माधोपुर पहुंचे किरोड़ा लाल मीणा
Sawai Madhopur:

राजस्थान विधानसभा चुनावों में सवाई माधोपुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी घोषित होने के बाद सोमवार को डॉक्टर किरोडी लाल मीणा पहली बार सवाई माधोपुर पहुंचे, जहां भाजपा कार्यक्रताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. सवाई माधोपुर पहुंचने के राज्यसभा सांसद अपने समर्थंको व भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ रणथंभौर स्थित त्रिनेत्र गणेश मन्दिर पहुंचकर उन्होंने धोक लगाई और विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर आगामी चुनावों में जीत की कामना की.

त्रिनेत्र गणेश मंदिर में हाजिरी लगाने के बाद किरोड़ी लाल मीणा बजरिया स्थित गौतम आश्रम पहुंचे, जहां उन्होंने गौतम आश्रम में अपने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया

त्रिनेत्र गणेश मंदिर में हाजिरी लगाने के बाद किरोड़ी लाल मीणा बजरिया स्थित गौतम आश्रम पहुंचे, जहां उन्होंने गौतम आश्रम में अपने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया और चुनाव कार्यालय में पूजा-अर्चना के साथ भगवान गणेश की स्थापना की. चुनाव कार्यालय के उद्घाटन व गणेश स्थापना के बाद डॉक्टर किरोडी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और जीत का संकल्प दिलाया. 

बजरिया के मुख्य बाजारों में पैदल मार्च कर आमजन से जनसम्पर्क करते डा. किरोड़ी मीणा

इस दौरान उन्होंने कहा कि अपने चुनावों के साथ ही पार्टी ने उन्हें राजस्थान की अन्य कई सीटों पर चुनाव जीतने की जिम्मेदारी सौंपी है. ऐसे में वे सवाई माधोपुर सीट पर अपना चुनाव प्रचार करने के साथ साथ अन्य जगहों पर भी चुनाव प्रचार के लिए जाएंगे. डॉक्टर किरोड़ी ने कहा कि उनको चुनाव जीतने की जिम्मेदारी पार्टी कार्यकर्ताओं की है.

किरोड़ी ने कहा कि सवाई माधोपुर सीट बेहद टफ सीट है, ऐसे में पार्टी का एक-एक कार्यक्रता पूरी ताकत के साथ चुनावों में जुट जाएं.  उन्होंने इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं से निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन की पालना करते हुए चुनाव प्रचार करने की अपील की. 

कार्यक्रताओं को संबोधित करने के बाद सांसद किरोड़ी लाल मीणा अपने समर्थंकों एंव भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बजरिया के मुख्य बाजारों में पैदल मार्च कर आमजन से जनसम्पर्क किया और भाजपा के समर्थन में मतदान करने की अपील की. इस दौरान कई जगहों पर स्थानीय लोगों द्वारा डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा का साफा बंधाकर एंव माला पहनाकर स्वागत भी किया गया. 
ये भी पढ़ें- Explainer: राजस्थानियों को तीखा और मीठा दोनों पसंद है, स्वादानुसार वोट करेगी!

Advertisement
Topics mentioned in this article