राजस्थान में जमीनी विवाद में हिंसा, थाने में शिकायत करने के बाद हुआ हमला... 5 लोग गंभीर रूप से घायल

पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया है कि उन्होंने पहले भी जमीन विवाद को लेकर शिकायत दी थी, लेकिन समय रहते पुलिस मौके पर नहीं पहुंची, जिससे हालात बिगड़ गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan News: अजमेर जिले के किशनगढ़ शहर थाना क्षेत्र के मालियों की बाड़ी, रेबारियों की ढाणी इलाके में जमीन विवाद हिंसा में बदल गया. बताया जा रहा है कि पुश्तैनी जमीन का विवाद काफी समय से चला आ रहा है. वहीं कब्जे को लेकर चला आ रहा विवाद एक बार फिर हिंसक हो गया. बताया जा रहा है कि एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर तनातनी चल रही थी, जो इस बार खुले टकराव में बदल गई.

थाने से लौटते वक्त हमला, पांच लोग गंभीर घायल

जानकारी के अनुसार, एक पक्ष थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद वापस लौट रहा था, तभी दूसरे पक्ष ने रास्ता रोककर हमला कर दिया. अचानक हुई मारपीट में एक ही पक्ष के पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और आसपास के लोग जमा हो गए.

घायलों में महिलाएं भी शामिल

मारपीट में मिश्रीलाल माली, कालू, श्योजीराम, गुलाबचंद और सीमा घायल हुए हैं. सभी घायलों को तत्काल यज्ञनारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है. डॉक्टरों के अनुसार कुछ घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें रास्ता रोककर एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष से मारपीट करते हुए साफ देखा जा सकता है. वीडियो के वायरल होने के बाद मामले ने और तूल पकड़ लिया है.

पुलिस पर समय से नहीं पहुंचने का आरोप

पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया है कि उन्होंने पहले भी जमीन विवाद को लेकर शिकायत दी थी, लेकिन समय रहते पुलिस मौके पर नहीं पहुंची, जिससे हालात बिगड़ गए. पीड़ितों का कहना है कि यदि समय पर कार्रवाई होती तो यह हिंसा टल सकती थी.

Advertisement

घटना की सूचना मिलते ही किशनगढ़ शहर थाना पुलिस हरकत में आई. पुलिस का कहना है कि मामला पारिवारिक जमीन विवाद से जुड़ा है और दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है. वीडियो फुटेज और घायलों के बयान के आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है.

यह भी पढ़ेंः Rajasthan: नेशनल हाईवे पर बजरी माफियाओं का तांडव, पुलिस ने जब्त किया स्कॉर्पियों... डंपर फरार