विज्ञापन

Rajasthan: नेशनल हाईवे पर बजरी माफियाओं का तांडव, पुलिस ने जब्त किया स्कॉर्पियों... डंपर फरार

अवैध खनन की रोकथाम के लिए खनन विभाग की टीम नसीराबाद के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित दिलवाड़ा पुलिया के पास तैनात थी. इसी दौरान बजरी से भरा एक डंपर आते देख टीम ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक ने रुकने के बजाय तेज रफ्तार में डंपर भगा लिया.

Rajasthan: नेशनल हाईवे पर बजरी माफियाओं का तांडव, पुलिस ने जब्त किया स्कॉर्पियों... डंपर फरार
नेशनल हाईवे पर बजरी माफिया का आतंक

Ajmer News: नेशनल हाईवे पर तांडव मचाने वाले बजरी माफिया के खिलाफ सदर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चंद घंटों में ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उपाधीक्षक कृष्ण कुमार यादव और सदर थाना अधिकारी अशोक बिशु के नेतृत्व में गठित टीम ने काली स्कॉर्पियो को जब्त करते हुए चालक नगर, विजयनगर, ब्यावर निवासी गोपाल सिंह उर्फ राजभंवर सिंह पुत्र भगवान सिंह को दबोच लिया. आरोपी के खिलाफ अवैध खनन, सरकारी कार्य में बाधा डालने, जानलेवा तरीके से वाहन चलाने और सार्वजनिक सुरक्षा को खतरे में डालने के आरोप दर्ज किए गए हैं. पुलिस की इस कार्रवाई से साफ संदेश गया है कि बजरी माफिया कितना भी शातिर क्यों न हो, कानून की पकड़ से बच नहीं सकता.

दिलवाड़ा पुलिया पर खनन टीम को खुली चुनौती

गौरतलब है कि अवैध खनन की रोकथाम के लिए खनन विभाग की टीम नसीराबाद के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित दिलवाड़ा पुलिया के पास तैनात थी. इसी दौरान बजरी से भरा एक डंपर आते देख टीम ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक ने रुकने के बजाय तेज रफ्तार में डंपर भगा लिया. खनन विभाग की टीम ने सरकारी वाहन से पीछा किया तो साथ चल रही काली स्कॉर्पियो अचानक सामने आ गई और सड़क के बीचों-बीच वाहन खड़ा कर रास्ता रोक लिया, ताकि डंपर फरार हो सके.

राहगीरों की जान का खतरा लिफ्ट उठाकर बिखेरी बजरी

घटना के दौरान बजरी माफिया का दुस्साहस और बढ़ गया. डंपर चालक ने जानबूझकर डंपर की लिफ्ट उठा दी, जिससे चलती सड़क पर बजरी बिखरती चली गई. इससे नेशनल हाईवे पर फिसलन फैल गई और कई वाहनों के लिए खतरा पैदा हो गया. अचानक हुई इस हरकत से हाईवे पर दहशत का माहौल बन गया और बड़े हादसे की आशंका पैदा हो गई. बाद में खनन विभाग की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ेंः जल जीवन मिशन योजना की स्थिति राजस्थान में बेहद खराब, मंत्री ने कहा- सिस्टम दुरुस्त करने में अभी लगेंगे 2 साल

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close