Heavy rain in Kishangarh: किशनगढ़ में लगातार हो रही बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. रात तेली मोहल्ला क्षेत्र में एक पुराने मकान की दीवार अचानक भरभराकर गिर पड़ी. पास ही खड़ी कार उस मलबे की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गई. गनीमत यह रही कि मकान पहले से खाली कर दिया गया था, जिससे बड़ा हादसा टल गया. किशनगढ़ के पास फलोदा गांव में कुएं की दीवार भी तेज बारिश के कारण ढह गई. स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए कुएं के चारों ओर कंटीली झाड़ियां लगा दीं, ताकि कोई राहगीर गलती से वहां गिर न जाए. लोगों का कहना है कि लगातार बारिश के कारण कई पुराने ढांचे कमजोर हो गए हैं, जिनसे कभी भी खतरा पैदा हो सकता है.
एसडीएम की अपील- सतर्कता बरतें
इस बीच, मौसम विभाग ने आगामी कुछ दिनों तक भारी वर्षा और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया है. प्रशासन ने भी जनता को सतर्क रहने की हिदायत दी है. एसडीएम रजत यादव ने अपील की है कि लोग मेघगर्जन और तेज बारिश के दौरान कच्ची दीवारों, जर्जर मकानों, पेड़ों और खंभों से दूर रहें.
आपात स्थिति के लिए रहे तैयार- प्रशासन
उन्होंने कहा कि घरों में टॉर्च, सूखी खाद्य सामग्री और प्राथमिक उपचार किट जरूर रखें. अचानक आपात स्थिति में यह चीजें बहुत काम आ सकती हैं. बारिश और बाढ़ नियंत्रण के लिए प्रशासन ने उपखंड स्तरीय नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया है. लोग किसी भी हादसे या समस्या की सूचना तहसील कार्यालय (01463-245850) या नगर परिषद (01463-244701) पर तुरंत दे सकते हैं.
रिपोर्ट- सनी उमरिया, किशनगढ़
यह भी पढ़ेंः उदयपुर में बारिश से हाहाकार, 7 घंटे तक आयड़ नदी में फंसा रहा युवक, सेना ने ड्रोन की मदद से किया रेस्क्यू