Rajasthan News: राजस्थान के अजमेर जिले के किशनगढ़ शहर में इन दिनों एक सनसनीखेज वारदात की चर्चा है, जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है. एक पति ने अपनी ही पत्नी की बेरहमी से गला काटकर हत्या कर दी है. इस घटना के बाद से ही पूरे शहर में गुस्से का माहौल है. अब इस मामले में एक नया मोड़ आ गया है. मंगलवार को जब आरोपी पति रोहित सैनी को उसके साथी रवि मेघवाल के साथ कोर्ट में पेश किया गया, तो वहां मौजूद वकीलों का गुस्सा फूट पड़ा. पेशी के बाद जैसे ही पुलिस दोनों को कोर्ट से बाहर ला रही थी, तभी कुछ वकीलों ने रोहित पर हमला कर दिया और उसे थप्पड़ जड़ दिए.
कपड़े फट गए, जमीन पर गिरा
यह सब इतनी तेजी से हुआ कि वहां मौजूद लोग कुछ समझ ही नहीं पाए. अचानक हुए इस हमले से कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई. पुलिसकर्मियों ने बचाकर दोनों आरोपियों को वहां से निकाला और पुलिस वैन में बैठाकर थाने ले गए.
पुलिस ने बताया कि आरोपी पति रोहित सैनी ने अपनी पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने मामले की तह तक जाने के लिए मंगलवार को दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया था. अदालत ने सुनवाई के बाद दोनों को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है ताकि हत्या की गुत्थी को सुलझाया जा सके.
क्या कहती है पुलिस और वकीलों का गुस्सा क्यों?
इस घटना के बाद से कोर्ट परिसर की सुरक्षा पर भी सवाल उठने लगे हैं. वकीलों का कहना है कि यह कोई सामान्य हत्या नहीं है. आरोपी ने न सिर्फ अपनी पत्नी की जान ली, बल्कि बाद में खुद को बेगुनाह साबित करने का नाटक भी रचा. वकीलों ने बताया कि शहर में इस घटना को लेकर बहुत गुस्सा है और लोग चाहते हैं कि आरोपी को सख्त से सख्त सजा मिले. वहीं, पुलिस का कहना है कि रिमांड के दौरान रोहित से गहन पूछताछ की जाएगी, जिससे यह पता लगाया जाएगा कि उसने यह हत्या क्यों की और क्या इस वारदात में कोई और भी शामिल था? पुलिस इस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें:- सालासर बालाजी से लौट रहे श्रद्धालुओं की पिकअप ने खड़े ट्रेलर को मारी टक्कर, 10 भक्तों की मौत
यह VIDEO भी देखें