
दौसा जिले के सैंथल थाना क्षेत्र के बापी में बुधवार भोर में करीब 4:00 बजे पिकअप गाड़ी खड़े ट्रेलर में घुस गई. हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में 7 बच्चे और 3 महिलाओं की मौत हो गई. शवों को दौसा जिला अस्पताल के मोर्चरी में रखा गया है. करीब 9 लोग घायल हो गए हैं. घायलों की हालत गंभीर है. उन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया है. सभी यूपी के रहने वाले थे. सालासर बालाजी से दर्शन करके लौट रहे थे.
सालासर बालाजी से लौट रहे थे श्रद्धालु
असरौली जिला एटा यूपी के रहने वाले यह लोग दो पिकअप पर सवार होकर सालासर बालाजी से दर्शन करके वापस लौट रहे थे. इसी दौरान एक पिकअप आगे निकल गई, और दूसरी पिकअप बापी के पास खड़े ट्रेलर में घुस गए, जिसमें करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए.

घायलों को दौसा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पुलिस फोर्स जिला अस्पताल पहुंचे
सूचना पर दौसा सीओ रवि प्रकाश शर्मा, सैंथल थाना पुलिस, कोतवाली थाना पुलिस, सदर थाना पुलिस दौसा जिला अस्पताल के पहुंचे. घायलों का हाल जाना. सूचना पर दौसा जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार और पुलिस अधीक्षक सागर आनंद भी जिला अस्पताल पहुंचे.
यह भी पढ़ें: क्या पश्चिमी राजस्थान में बदलेंगे सियासी समीकरण? अमीन खान की वापसी से कांग्रेस में गुटबाजी के संकेत