विज्ञापन

महाकाल दर्शन करके लौट रहे 4 लोगों की मौत, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर कार ट्रक में घुसी 

शव कार में बुरी तरह से फंसे हुए थे. सूचना पर पहुंची पुल‍िस शवों को क‍िसी तरह से बाहर न‍िकाला. अर्ट‍िगा कार के परखच्‍चे उड़ गए थे. 

महाकाल दर्शन करके लौट रहे 4 लोगों की मौत, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर कार ट्रक में घुसी 
कार ट्रक में पीछे से घुस गई.

दौसा जिले के पापड़दा थाना क्षेत्र में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल का इलाज दौसा के जिला अस्पताल में जारी है. हादसा सुबह करीब 5:30 बजे दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेस-वे पर पिलर संख्या 193 के पास हुआ. तेज रफ्तार अर्टिगा कार अचानक आगे चल रहे ट्रक में घुस गई. टक्कर के बाद ट्रक कार को करीब 2 से 3 किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गया, जिससे कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई.

कार से शवों को बाहर निकाला  

सूचना मिलते ही पापड़दा थाना पुलिस मौके पर पहुंची, और क्षतिग्रस्त वाहन में फंसे शवों को बाहर न‍िकाला. शव बुरी तरह फंसे होने के कारण उन्हें बाहर निकालने में पुलिस को करीब डेढ़ से 2 घंटे की मशक्कत करनी पड़ी. सभी शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. हादसे के बाद एक्सप्रेस-वे पर लंबा जाम भी लग गया.

अर्टिगा कार में 5 लोग सवार थे 

पापड़दा थाना के एएसआई नेमीचंद ने बताया कि हादसे में शामिल अर्टिगा कार में कुल 5 लोग सवार थे, इनमें से 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों की पहचान राहुल, प्रिंस, मोहन और पारस के रूप में हुई है. सभी मृतक उत्तर प्रदेश के नोएडा के निवासी थे. हादसे में गंभीर रूप से घायल बृजमोहन गुप्ता का दौसा जिला अस्पताल में इलाज जारी है.

 कार ट्रक में पीछे से घुस गया 

घायल बृजमोहन ने बताया कि कार का टोल सुबह करीब 4:35 बजे कटा था. इसके कुछ समय बाद वाहन ट्रक में जा घुसा. टक्कर के बाद ट्रक कार को काफी दूर तक घसीटता रहा. उनकी चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कार का शीशा तोड़कर उन्हें बाहर निकाला. बताया जा रहा है कि सभी यात्री उज्जैन में महाकाल के दर्शन कर बड़ोदरा से नोएडा लौट रहे थे. पापड़दा थाना पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें: राजस्थान में गरज के साथ बरस रहे बादल, इन जिलों में शुरू हुई बारिश, जानें अपने शहर का हाल

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close