Kishorepura Police Station: केंद्रीय गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा देश के टॉप 10 थानों (India Top 10 Police Station) की रैंकिंग किया गया है. वहीं कोचिंग सिटी कोटा का किशोरपुरा थाने को राजस्थान का सर्वश्रेष्ट पुलिस स्टेशन घोषित किया गया है. राजस्थान का सर्वश्रेष्ठ थाने का खिताब कोटा (Kota) के थाने को मिला है. आगामी 5 फरवरी को पुलिस मुख्यालय जयपुर में थाने के सीआई को सर्टिफिकेट देकर नवाजा जाएगा.
दरअसल केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से देश के 10 सर्वश्रेष्ठ थानों की लिस्ट जारी की गई है. इसमें राजस्थान में कोटा के किशोरपुरा थाने को राजस्थान का सर्वश्रेष्ठ थाना घोषित किया गया है. कोटा पुलिस को मिली बड़ी उपलब्धि के बाद से पुलिस कर्मियों में उत्साह का माहौल है. वहीं किशोरपुरा थाना राजस्थान पुलिस के लिए चर्चा का विषय भी बन गया है.
ऐसे हुई रैंकिंग की प्रक्रिया
किशोरपुरा थाने पद स्थापित हरलाल मीणा ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से देश भर के थानों की कार्यप्रणाली का विभिन्न टीमों द्वारा गुप्त एवं सार्वजनिक स्थानों पर फीडबैक लेकर सर्वे किया गया था. जिसमें थाने पर पहुंचने वाले परिवादियों के साथ पुलिसकर्मियों का व्यवहार, थाने में दर्ज मुकदमों की कार्यशैली, थाने में तैनात स्टॉफ की कार्य प्रणाली, थाना परिसर में स्वच्छता, पुलिसकर्मियों को उपलब्ध होने वाले भोजन की क्वालिटी के साथ-साथ बैरक समेत विभिन्न पहलुओं पर नंबर निर्धारित किए गए थे. उसके अनुसार किशोरपुरा थाने को राजस्थान का सर्वश्रेष्ठ थानों में शामिल किया गया है.
देश के टॉप 10 थानों का चयन
टीम भावना से कार्य करने पर मिली सफलता
किशोरपुरा थाने के थाना अधिकारी बताते हैं कि थाने में स्वागत कक्ष से लेकर अपनी शिकायत लेकर पहुंचने वाले लोगों से सहकर्मी पुलिस कर्मियों का अच्छा व्यवहार और थाना परिसर को स्वच्छ रखने में टीम भावना से किए गए कार्यों को सफलता मिली है. जब से यह उपलब्धि हासिल हुई है. सहकर्मियों में भी खुशी का माहौल है. पुलिस अधिकारियों की ओर से भी शुभकामनाएं मिल रही है.
परिवादियों से फोन पर भी ली गई जानकारी
गृह मंत्रालय की ओर से सर्वे करने वाली केंद्रीय एजेंसी ने पुलिस थाने में दर्ज पुराने प्रकरणों के मामलों में भी थाने के रजिस्टर में मौजूद फोन नंबर पर बातचीत कर परिवारों से थाने की कार्यशैली पर फीडबैक लिया था. वहीं टीम के सदस्यों ने थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थान पर पहुंचकर क्षेत्र वासियों से पुलिसकर्मियों की कार्य प्रणाली के बारे में भी पूछताछ की थी. सभी पहलुओं पर किशोरपुरा थाने की प्राप्त हुई सकारात्मक रिपोर्ट के बाद एवं अन्य बिंदुओं में प्रदेश के अन्य थानों से अग्रणी रहने पर किशोरपुरा थाने को राजस्थान का सर्वश्रेष्ठ थाना रैंकिंग में घोषित किया गया है.
यह भी पढ़ेंः राइफल की सफाई कर रहा था धौलपुर स्टेशन पर तैनात आरपीएफ जवान, अचानक चल गई गोली...फिर