जानें रविंद्र सिंह भाटी को कौन सी मिली Security? राजपूत समाज ने की थी Z+ सुरक्षा की मांग

शिव विधायक और जैसलमेर-बाड़मेर लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी को राजस्थान पुलिस ने सिक्योरिटी देने का फैसला किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Ravindra Singh Bhati Security: राजस्थान के शिव विधायक और जैसलमेर-बाड़मेर लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी को राजस्थान (Rajasthan Police) ने सिक्योरिटी देने का फैसला किया है. आपको बता दें, रविंद्र सिंह भाटी को रोहित गोदारा गैंग और सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया था. जिससे प्रशासन समेत भाटी के समर्थकों में हड़कंप मच गई. इसके बाद राजस्थान के राजपूत समाज के लोगों ने सीएम भजनलाल शर्मा से रविंद्र सिंह भाटी को Z+ सुरक्षा देने की मांग की गई थी.

बीते मंगलवार (30 अप्रैल) को सर्व समाज के लोगों ने जमा होकर रविंद्र भाटी को जेड प्लस सुरक्षा देने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. इतना ही नहीं जोधपुर में भी रविंद्र भाटी की सुरक्षा को लेकर राजपूत समाज लामबद्ध हुआ. जोधपुर में राजपूत समाज के द्वारा जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर रविंद्र सिंह पार्टी को जेड प्लस सुरक्षा देने की मांग की है.

पुलिस मुख्यालय में बैठक के बाद सुरक्षा देने का निर्णय

रविंद्र सिंह भाटी की सुरक्षा के लिए लगातार कई समाजों द्वारा मांग की जा रही थी. वहीं इसके लिए कई जगहों पर प्रदर्शन भी किये जा रहे. इसके बाद राजस्थान पुलिस ने पुलिस हेडक्वॉटर में एक उच्च स्थरीय बैठक बुलाई. इस बैठक में ही रविंद्र सिंह भाटी को सुरक्षा देने का फैसला लिया गया. हालांकि बताया जा रहा है कि रविंद्र सिंह भाटी को 2 PSO की सिक्योरिटी दी गई है. इसके साथ ही कहा गया है कि आगे जाकर सुरक्षा को बढ़ाया जाएगा.

आपको बता दें, PSO सिक्योरिटी का मतलब होता है 'पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर' यानी रविंद्र सिंह भाटी को Z+ सुरक्षा नहीं दी गई है. इसकी जगह पर अब दो पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर उनके साथ हमेशा रहेंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः रिश्वतखोर कांस्टेबल को बचाने के लिए ACB के DIG ने ली 10 लाख की रिश्वत, 3 साल बाद ऐसे सामने आया मामला