सेठ से एडवांस पैसे मांगे तो चोरी का आरोप लगाया, नाबालिगों को करंट के झटके दिए, पलाश से प्राइवेट पार्ट खींचा!

रोजी-रोटी की तलाश में हर साल मेवाड़ अंचल से हजारों लोग आइसक्रीम की लारियों पर काम करने के लिए पड़ोसी राज्यों में जाते हैं. मगर क्या हो जब तनख्वाह मांगने पर उनके साथ मारपीट की जाए और करंट के झटके दिए जाएं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
छत्तीसगढ़ में राजस्थान के दो दलित नाबालिगों को करंट के झटके देने का वीडियो वायरल हो रहा है.
NDTV Reporter

Rajasthan News: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक दिल दहलाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग राजस्थान के दो नाबालिग भाइयों को करंट के झटके देते और मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे दोनों पीड़ित हाथ जोड़कर छोड़ देने की गुहार लगाते नजर आ रहे हैं. लेकिन वहां मौजूद लोग हैवानियत करने से रुक नहीं रहे हैं. यह घटना छत्तीसगढ़ के कोरबा की है, जहां आइसक्रीम की लारी पर काम करने वाले दो भाइयों के साथ ठेकेदारों ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी हैं.

पीड़ितों ने बताई आपबीती

वीडियो में नजर आ रहे दोनों नाबालिग भाई राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के कानिया गांव के रहने वाले हैं. जब पीड़ित अभिषेक भांबी और विनोद कुमार से इस बारे में बातचीत की गई तो उसने बताया, 'हमने सेठ से गाड़ी की किश्त के लिए 2 महीने का एडवांस पैसा मांगा था. लेकिन उन्होंने पैसा नहीं दिया, और हम पर चोरी का आरोप लगा दिया. फिर हम दोनों से मारपीट करते हुए प्राइवेट पार्ट्स तक को पलास से खींचने का प्रयास किया गया. नाराज सेठ और उनके पार्टनर ने अभिषेक को कमरे में बंद कर दिया और खूब अत्याचार किया.'

'मुश्किल से जान बचाकर भागे'

पीड़ितों ने बताया कि वे कोरबा में छोटू लाल गुर्जर के साथ आइसक्रीम की लारी पर काम करने गए थे. इसी दौरान उनसे मारपीट की गई. ठेकेदार का पार्टनर मुकेश कुमार है, जो चित्तौड़गढ़ का रहने वाला है. उसने भी मारपीट में साथ दिया है. बहुत मुश्किल से दोनों जान बचाकर वहां से भाग हैं और फिलहाल अपने घर पर परिवार के साथ रह रहे हैं.

'मर जाएगा तो घर चले जाएंगे'

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे ठेकेदार और उसके साथी पीड़ितों को करंट के तारों से झटके दे रहे हैं और उनके साथ मारपीट कर रहे हैं. पीड़ित हाथ जोड़कर जान बचाने की गुहार लगा रहे हैं. लेकिन ठेकेदार पर कोई फर्क पड़ता नजर नहीं आ रहा है. दोनों पीड़ित अपने बोल रहे हैं- हमारे पिताजी को बुला लो. जिस पर हैवान ठेकेदार बोल रहा है- मर जाएगा तो घर ले चले जाएंगे.
न्याय की मांग

Advertisement

बच्चों की मां को न्याय की उम्मीद

इस पूरे मामले का वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित की मां का कहना है कि उसके दोनों बेटों के साथ में अत्याचार हुआ है और उसे न्याय चाहिए. पीड़ित परिवार को उम्मीद है कि उन्हें न्याय मिलेगा और दोषियों को सजा दी जाएगी.

पुलिस ने दर्ज की जीरो FIR 

वहीं गुलाबपुरा थाना प्रभारी हनुमान चौधरी ने बताया, 'हमने इस मामले में जीरो एफआईआर दर्ज कर ली है. युवक का मेडिकल करवाया जाएगा. इसके साथ ही कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक को एफआईआर की कॉपी मेल के जरिए भेजी जाएगी. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.'

Advertisement

ये भी पढ़ें:- बॉयफ्रेंड की गरीबी देख न सकी गर्लफ्रेंड, सास के 30 लाख के गहने चुराकर प्रेमी को सौंपे

ये  VIDEO भी देखें