विज्ञापन

Rajasthan: बॉयफ्रेंड की गरीबी देख न सकी गर्लफ्रेंड, सास के 30 लाख के गहने चुराकर प्रेमी को सौंपे

Baran News: यह मामला एक अनोखे प्रेम प्रसंग की कहानी को उजागर करता है, जिसमें एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी की गरीबी पर तरस खाकर अपनी सास के जेवरात चुराकर उसे सुपुर्द कर दिए.

Rajasthan: बॉयफ्रेंड की गरीबी देख न सकी गर्लफ्रेंड, सास के 30 लाख के गहने चुराकर प्रेमी को सौंपे
पुलिस ने 6 महीने बाद केस सुलझाते हुए वैशाली और उसके प्रेमी शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया.

Rajasthan News: राजस्थान के बारां जिले की अंता पुलिस ने शुक्रवार को एक सनसनीखेज चोरी की वारदात का खुलासा किया है, जिसमें एक कलयुगी बहु ने अपने प्रेमी की गरीबी पर तरस खाकर अपनी सास के 30 लाख के आभूषण चुराकर उसे सुपुर्द कर दिए.

अंता पुलिस ने 6 महीने के अथक प्रयासों के बाद इस वारदात का खुलासा किया है. एडिशनल एसपी राजेश चौधरी ने बताया कि पलायथा निवासी नवीन लक्षकार ने 6 माह पूर्व अंता थाने में 30 लाख के आभूषणों और नगदी की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

प्रेमी की मदद के लिए चोरी की

पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि नवीन की पत्नी वैशाली ने अपने प्रेमी शाहरुख की आर्थिक हालत खराब होने पर उसे काम धंधा शुरू करने के लिए अपनी सास के जेवर चोरी करके देने की योजना बनाई थी. वारदात के दिन शाहरुख वैशाली के घर पहुंचा, जहां पर उसने अपनी सास के करीब 30 लाख की कीमत के सभी सोना-चांदी के आभूषण उसे दे दिए.

7 माह की गर्भवती है बहू वैशाली

घटना के दिन वैशाली घर पर ही थी, ऐसे में पुलिस को उसपर शक था. लेकिन वैशाली के 7 माह की गर्भवती होने के चलते पुलिस ने उससे गहनता से पूछताछ नहीं की थी. मगर, जब साइबर टीम की मदद से पुलिस को वैशाली के खिलाफ सबूत हाथ लगे तो उससे कड़ी पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

हर त्योहार पर 20 हजार रुपये देती थी

पुलिस पूछताछ में वैशाली ने कबूल किया कि इससे चोरी से पहले वो अपने प्रेमी शाहरुख को हर त्योहार पर 20 हजार रुपये दिया करती थी. उसने अपनी सगाई की अंगूठी और अन्य गहने भी उसे दे रखे हैं. फिलहाल, उन गहनों के बारे में पुलिस शाहरुख से जानकारी ले रही है.

मदद करने वाले दोस्तों की तलाश जारी

अंता पुलिस ने गहन पड़ताल के बाद पीड़िता की बहु वैशाली और उसके प्रेमी बारां निवासी शाहरुख उर्फ फ़तरु को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अब इस मामले में आरोपी शाहरुख की मदद करने वाले उसके दो दोस्तों सोहेल और शहादत को भी तलाश रही है.

ये भी पढ़ें:- भारतमाला सड़क मार्ग पर पेट्रोलियम पदार्थ से भरे टैंकर में रिसाव, 7000 लीटर केमिकल हाईवे पर फैला

ये VIDEO भी देखें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close