VIDEO: कोटा के स्विमिंग पूल में स्टंटबाजी ने ली युवक की जान, मोबाइल कैमरे में कैद हुई घटना

मुबारिक ने पूल में स्टंट करते अपना वीडियो शूट करने को कहा, लेकिन जैसे ही वह पानी में कूदा तो उसके कुछ देर बाद ही वह उल्टा पड़ा हुआ पूल में नजर आया तो सब घबरा गए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan News: राजस्थान के कोटा में स्विमिंग पूल में नहाते समय स्टंट करना एक युवक की जान पर भारी पड़ गया. वीडियो शूट करने के लिए युवक स्विमिंग पूल में सिर के बल कूदा था. इसके बाद जब वह बाहर नहीं निकला और उल्टा पड़ा पूल में दिखाई दिया तो वहां पर मौजूद उसके दोस्त आनन-फानन में तुरंत उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर युवक को मृत घोषितर कर दिया गया है. उधर घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. 

दोस्त के साथ पिकनिक पर गया था युवक

जानकारी के अनुसार, कोटा के घंटाघर इलाके के मुबारिक अपने दोस्तों के साथ नांता क्षेत्र में फार्म हाउस पर पिकनिक मनाने गया था. जहां वह स्विमिंग पूल में कूदते हुए स्टंट कर रहा था, जिसका वीडियो भी सामने आया है. स्टंट करते कूदने के बाद कुछ देर बाद मुबारिक अचेत हालत में पूल में नजर आया तो उसके साथ के दोस्त उसको लेकर एमबीएस अस्पताल पहुंचे. 

Advertisement

अस्पताल में डॉक्टरों ने मुबारिक को मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही नांता थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली. परिजनों के पहुंचने के बाद पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया. प्रत्यक्षदर्शी अमन ने बताया कि मुबारक घंटाघर क्षेत्र के चश्मे की बावड़ी का रहने वाला है. आज हम सब दोस्त पिकनिक मनाने के लिए आए थे.

Advertisement

कूदने के बाद पूल में उल्टा दिखाई दिया

इस दौरान मुबारिक ने पूल में स्टंट करते अपना वीडियो शूट करने को कहा, लेकिन जैसे ही वह पानी में कूदा तो उसके कुछ देर बाद ही वह उल्टा पड़ा हुआ पूल में नजर आया तो सब घबरा गए. जब अस्पताल ले जाया गया तो पता चला की उसकी मौत हो गई. शुरुआती जांच में साइलेंट अटैक से युवक मुबारिक की मौत बताई जा रही है. फिलहाल नांता थाना पुलिस इस पूरे मामले में जांच कर रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- 

रामगढ़ टाइगर रिजर्व में 2 बाघों की लड़ाई... दहाड़ से गूंज उठा जंगल, बाघिन बेटी को सिखाने के लिए पिता की कोशिश

Rajasthan: नशे में धुत हो कर स्कूल पहुंचा सरकारी टीचर, ग्रामीणों ने पकड़ा तो पैर पकड़ माफ़ी मांगता रहा; वीडियो वायरल