
Rajasthan News: बूंदी के रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या बढ़कर सात हो गई है. यह राजस्थान का चौथा टाइगर रिजर्व है, जहां अब तीन नर और चार मादा बाघ मौजूद हैं. जंगल में आठ साल का युवा बाघ आरवीटी-1 राजा की तरह राज करता है. पिछले पांच सालों से यह बाघ इस इलाके का बादशाह है और पूरे जंगल को अपनी टेरिटरी बना चुका है.
आरवीटी-1 का वर्चस्व, नहीं बर्दाश्त करता कोई चुनौती
आरवीटी-1 ने अपनी ताकत का परिचय तब दिया, जब उसने सरिस्का टाइगर रिजर्व से लाए गए एक युवा बाघ को वर्चस्व की लड़ाई में मार गिराया. वन विभाग के मुताबिक जैसे ही सरिस्का का बाघ इस इलाके में छोड़ा गया, आरवीटी-1 ने उसे अपनी टेरिटरी में घुसने की सजा दी. यह बाघ किसी भी दूसरे नर बाघ को अपने क्षेत्र में बर्दाश्त नहीं करता. आरवीटी-1 का एक शावक भी है, जिसकी मां बाघिन आरवीटी-3 है. यह शावक भी अपने पिता और मां की देखरेख में बड़ा हो रहा है.
बेटी को सिखाने के लिए पिता की दहाड़
हाल ही में रामगढ़ टाइगर रिजर्व के जैतपुर रेंज के कोर जोन में एक रोमांचक वीडियो सामने आया है. इसमें बाघ आरवीटी-1 अपनी बाघिन बेटी को डांटते हुए नजर आया. वन विभाग का कहना है कि यह लड़ाई टेरिटरी के लिए नहीं, बल्कि पिता द्वारा बेटी को जंगल के नियम सिखाने की कोशिश थी. आमतौर पर बाघ टेरिटरी के लिए लड़ते हैं, लेकिन यह वीडियो अनोखा है, जो बाघ और उसकी बेटी के बीच अनुशासन और सीख का रिश्ता दिखाता है.
जंगल में बढ़ता रोमांच
रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व का यह दृश्य काफी रोमांचक है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं बूंदी के जंगलों में बाघों की बढ़ती संख्या और आरवीटी-1 का दबदबा इस टाइगर रिजर्व को और आकर्षक बना रहा है.
ये भी पढ़ें- अजमेर दरगाह में 40 किलो चांदी का ताजिया बना कौतूहल, मुहर्रम के मौके पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़