कोटा में भारी बारिश के बीच चंबल नदी में कांग्रेस का जल सत्याग्रह, नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन जारी

Rajasthan: कोटा दक्षिण निगम कांग्रेस कोटा में चंबल नदी के भीतरिया कुंड पर नगर निगम के खिलाफ जल सत्याग्रह कर रही है. उन्होंने नगर निगम प्रशासन पर पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जल सत्याग्रह करते हुए कोटा दक्षिण निगम के पार्षद

Kota News: राजस्थान के कोटा में चंबल नदी के भीतरियाकुंड पर कांग्रेस पार्षदों का नगर निगम के खिलाफ लगातार हल्लाबोल जारी है.  कोटा दक्षिण निगम कांग्रेस पार्षदों द्वारा चलाया जा रहा विरोध प्रदर्शन आज अपने सातवें दिन में प्रवेश कर गया है, जहां वे भारी बारिश के बावजूद जल सत्याग्रह कर रहे हैं. पार्षदों का आरोप है कि नगर निगम प्रशासन पक्षपातपूर्ण रवैया अपना रहा है, जिसके विरोध में यह आंदोलन जारी है.

उप महापौर के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन

यह जल सत्याग्रह उप महापौर पवन मीणा के नेतृत्व में किया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस पार्षद तख्तियां लेकर जल सत्याग्रह शामिल हैं. सूचना मिलते ही दादाबाड़ी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारी कांग्रेस पार्षदों से समझाइश की, लेकिन कांग्रेस पार्षदों का आरोप है कि वे पिछले कई दिनों से मांग कर रहे हैं कि उनके वार्डों में भेदभावपूर्ण रवैया अपनाकर रोके गए विकास कार्यों को फिर से शुरू किया जाए.

Advertisement

सात दिनों से जारी है धरना

पार्षदों ने नगर निगम कार्यालय के बाहर अपना धरना शुरू किया था, जो अब जल सत्याग्रह में बदल गया है. पिछले सात दिनों से वे लगातार अपनी मांगों को लेकर डटे हुए हैं. बारिश और विपरीत मौसम परिस्थितियों के बावजूद, पार्षदों का हौसला पस्त नहीं हुआ है और वे अपनी बात पर अडिग हैं. पार्षद इसरार मोहम्मद का कहना है कि राजस्थान में सत्ता परिवर्तन के बाद से ही कांग्रेसी पार्षदों के साथ भेदभावपूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है. कोटा दक्षिण निगम के कांग्रेसी पार्षदों ने जब इसका विरोध किया तो अधिकारियों ने टेंडर तो जारी कर दिए, लेकिन अब तक वर्कऑर्डर नहीं दिया गया. जनता के चुने हुए प्रतिनिधियों के साथ इस तरह का व्यवहार अनुचित है, क्योंकि वार्डों में विकास कार्य ठप होने से वार्ड की जनता परेशान हो रही है.

Advertisement

मुख्य आरोप और मांगें

उप महापौर पवन मीणा ने बताया कि पिछले साल से लगातार कांग्रेस समर्थित वार्डों में विकास कार्यों के टेंडर जारी नहीं किया गए है जबकि भाजपा के वार्डों में एक-एक करोड़ के विकास कार्यों के टेंडर जारी कर वर्क आर्डर भी दे दिए गए हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Rajasthan Politics: पंचायत भवन का उद्घाटन करने पहुंचे मंत्री का सवालों से हुआ स्वागत, टीकाराम जूली ने कसा तंज

Topics mentioned in this article