कोटा में सुसाइड करने वाले कोचिंग स्टूडेंट के पिता का दर्द, रोते हुए बोले- यह आत्महत्या नहीं हत्या है, हो निष्पक्ष जांच

Kota Coaching Student Suicide: 8 जनवरी को राजस्थान के कोटा में हरियाणा के एक कोचिंग स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया. लेकिन अब इस मामले में मृतक के पिता ने हत्या का आरोप लगाते हुए नया मोड़ ला दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Kota Coaching Student Suicide: कोटा में हरियाणा के छात्र ने किया सुसाइड, रो-रोकर पिता बोले यह हत्या है.

Kota Coaching Student Suicide: राजस्थान के कोचिंग सिटी कोटा में बुधवार को साल 2025 के पहले स्टूडेंट सुसाइड का मामला सामने आया. हरियाणा के महेंद्रगढ़ निवासी छात्र ने कोटा में बुधवार को सुसाइड कर लिया. पहली नजर में यह मामला सुसाइड का बताया जा रहा था. लेकिन अब यह मामला उलझता हुआ नजर आ रहा है. क्योंकि हरियाणा से कोटा पहुंचे मृतक छात्र के पिता ने इस मामले को सुसाइड नहीं हत्या बताया है. उन्होंने इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग भी उठाई है. बेटे को खोने के गम में रोते हुए पिता ने अपना दर्द बताया.  

8 जनवरी को कोटा में हरियाणा के छात्र ने किया सुसाइड

मालूम हो कि बुधवार 8 जनवरी को कोटा में जवाहर नगर थाना क्षेत्र से कोचिंग स्टूडेंट के सुसाइड का मामला सामने आया था. हरियाणा महेंद्रगढ़ निवासी कोचिंग छात्र नीरज ने सुसाइड कर लिया था. बेटे के मौत की खबर सुनने के बाद पिता बबलू प्रजापत बुधवार दोपहर बाद कोटा पहुंचे, जहां उनका रो-रो का बुरा हाल दिखा. 

पिता बोले- मेरा बेटा सुसाइड नहीं कर सकता

उन्होंने बेटे की मौत पर सवाल खड़े करते हुए हत्या का आरोप लगाया है. उन्होंने कोटा पुलिस से मांग की है कि बेटे की मौत के मामले की निष्पक्ष जांच हो. क्योंकि उनका बेटा सुसाइड नहीं कर सकता. पिता ने बताया कि जिस कमरे में यह घटना हुई है, उसके कड़े में कोई रस्सी नहीं लग सकती. 

जिस कमरे में मिली लाश, उसके पंखे में लगा था एंटी हैंगिंग डिवाइस

पिता ने बताया कि बेटा बताता था कि पंखे में हैंगिंग डिवाइस लगा हुआ है. कोई फांसी ही नहीं लटक सकता. पंखे की पंखुडिया नहीं टूटी हुई. पिता ने कमरे की स्थिति को देखकर आशंका जताई है कि आत्महत्या का मामला नहीं है, छात्र के कमरे के अंदर कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है.

Advertisement

पिता बोले- बेटे से रेगुलर होती थी बातचीत 

बेटे की मौत की खबर सुनने के बाद कोटा पहुंचे पिता बबलू प्रजापत ने बताया कि बच्चे से रेगुलर बातचीत किया करते थे. एक दिन पहले उनके बेटे से बात हुई है. एक दिन पहले हरियाणा में प्रैक्टिकल देने के लिए बुलाया था और ट्रेन से आने के बारे में भी बातचीत हुई थी. पिता ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं थी कि वह आत्मघाती कदम उठाए . 

Advertisement
उन्होंने बताया कि उनका बेटा नीरज डेढ़ साल से कोटा में रहकर के एग्जाम की तैयारी कर रहा था. कोटा आने के बाद से इसी हॉस्टल में वह रह रहा था.

पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी है

इधर पुलिस कोचिंग छात्र नीरज की मौत के मामले की जांच पड़ताल कर रही है. पिता ने पुलिस को रिपोर्ट दी है उसी के आधार पर आगे की जांच की जा रही है. जवाहर नगर थाना अधिकारी बुधराम चौधरी का कहना है कि मौके से मिली जानकारी एवं साक्ष्य से मामला आत्महत्या का लगता है. परिजनों द्वारा दी गई रही रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच करेंगे. 

यह भी पढ़ें - Kota Student Suicide: कोटा में कोचिंग ले रहे हरियाणा के स्टूडेंट ने किया सुसाइड, कमरे में फंदे से लटका मिला शव