Rajasthan Politics: "किरोड़ीलाल मीणा कभी-कभी टोटका कर देते हैं", पीसीसी चीफ डोटासरा का तंज

Kota: कोटा में 'संविधान बचाओ रैली' में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को घेरा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan Congress President Govind Dotasra statement on Kirori Lal Meena: कोटा में शनिवार को दधीच गार्डन में 'संविधान बचाओ रैली' आयोजित हुई. इस रैली में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को भी घेरा. उन्होंने कहा कि वह कभी-कभी सरकार पर टोटका कर देते हैं. उन्हें तो पता ही लगा कि वह किस विभाग के मंत्री हैं. डोटासरा ने तंज कसते हुए कहा कि गणशेजी को धोकोगे नहीं तो असर तो दिखाएगा ही नहीं. 12 महीने तक तो किरोड़ीलाल मीणा को कैबिनेट का विभाग ही नहीं समझ आता है. साथ ही उन्होंने कहा कि डोटासरा, गहलोत को गाली-गाली दे-देकर उन्हें टॉन्सिल हो गया है. हमें मगरमच्छ बताने वालों के लिए जेल के गेट चौड़े करवाने पड़ेंगे.

बीसलपुर में बजरी चोरी के मामले में क्या हुआ- पीसीसी चीफ

पीसीसी चीफ ने किरोड़ीलाल मीणा के छापेमारी वाले मामले पर कहा कि हम 2 दिन से इस बारे में सुन रहे हैं. डोटासरा ने कहा, "मैं तो उन्हें धन्यवाद दूंगा. थोड़ा दब तो गए, लेकिन कभी-कभी टोटका कर देते हैं. उन्होंने बीसलपुर में प्रतिदिन 8 करोड़ रुपए की बजरी चोरी हो रही है. उसका इशारा कोटा की तरफ था. लेकिन क्या कर लिया."

Advertisement

बीजेपी पर किया करारा हमला

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर कार्यक्रम की तस्वीर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, "सत्ता में बैठी भाजपा बार-बार बाबा साहेब अंबेडकर के दिए संविधान पर प्रहार करके इसे खत्म करने का प्रयास कर रही है. ये लोग एजेंसियों और सत्ता के दुरुपयोग से नागरिकों के अधिकारों को कुचलना चाहते हैं. हमें इस अन्याय एवं अत्याचार के खिलाफ लड़ना होगा. संविधान हर वर्ग के हित की रक्षा करता है, संविधान की रक्षा में ही देश के नागरिकों की सुरक्षा है."

Advertisement

यह भी पढ़ेंः "ऐ मंत्रीजी जोर से ताली बजा दो", वसुंधरा राजे के इस अंदाज की हो रही चर्चा

Topics mentioned in this article