Rajasthan News: घर आए और चाय पी... मां-बेटी की हत्याकर फरार; कोटा में डबल मर्डर पर बड़ा खुलासा

मां की हत्या के बाद आरोपियों ने जब स्कूल से बेटी पलक वापस घर लौटी तो उसको भी गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया और मौके से फरार हो गए. आरोपियों को मुकुंदरा के जंगल से गिरफ्तार कर लिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कोटा में डबल मर्डर पर बड़ा खुलासा

Rajasthan News: राजस्थान के कोटा में आर के पुरम थाना इलाके में 2 दिन पहले मां-बेटी की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मुख्य आरोपी और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूछताछ में पता चला कि पैसों के लेनदेन को लेकर मां ज्योति और बेटी पलक की हत्या हुई थी. पुलिस तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पूछताछ में जुटी हुई है. 

दूर का रिश्वेदार है हत्या का आरोपी

पुलिस के अनुसार, मां बेटी की हत्या का जो कारण सामने आया है, वह हैरान करने वाला है. 60 हज़ार उधारी के नहीं देने पर प्रदीप ने अपने साथियों के साथ मिलकर मां बेटी की हत्या कर दी. आरोपी प्रदीप मृतका ज्योति को पहले से जानता था और दूर का रिश्तेदार भी था. एसपी तेजस्विनी गौतम ने बताया कि आरोपी प्रदीप ने ज्योति को जो 60000 रुपये उधार दिए थे. वह ज्योति ने नहीं लौट आए थे.

एक दिन पहले ही घर आए थे आरोपी

इसी का बदला लेने के लिए उसने अपने साथियों के साथ साजिश रच कर मां बेटी को मौत के घाट उतार दिया. आरोपियों ने एक दिन पहले भी ज्योति के घर पर आकर वारदात करने का प्रयास किया था, लेकिन वो सफल नहीं हो सके थे. फिर वह अगले दिन वापस आए और घर में बैठकर चाय भी पी और इस दौरान ही ज्योति की हत्या कर दी. वारदात के दौरान ही बेटी पलक जब स्कूल से वापस घर लौटी तो आरोपियों ने उसको भी गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया और मौके से फरार हो गए.

बहुत बड़ा गुनाह हो गया- आरोपी

वारदात के बाद कोटा पुलिस ने घटनाक्रम के तमाम पहलुओं पर जांच की और आरोपियों को मुकुंदरा के जंगल से गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए दोनों आरोपी झालावाड़ जिले के खानपुर के नजदीक सोजपूर गांव के रहने वाले हैं. कोटा के आर के पुरम थाना पुलिस सब पकड़े गए दोनों आरोपियों से वारदात के बारे में जनता से पूछताछ कर रही है. डबल मर्डर का मुख्य आरोपी प्रदीप पुलिस की गिरफ्त में आते ही अपने द्वारा किए गए अपराध पर माफी मांगता हुआ नजर आया. मीडिया के कैमरे के सामने आरोपी बोलने लगा कि मुझसे बहुत बड़ा गुनाह हो गया.

Advertisement

यह भी पढे़ं- 

नाबालिग बच्चे ने पिता का नाक और प्राइवेट पार्ट काटा, गंभीर घायल; घरवाले बोले- पराई शक्ति

बिजली विभाग की लापरवाही ने छीनी दो जिंदगियां, टूटे तार के पास घूमते हुए दो युवकों को लगा करंट; मौत