Kota News: सरकारी स्कूल के निरीक्षण में शिक्षा व्यवस्था की खुली पोल, क्लासरूम में झाड़ू लगाते दिखे बच्चे

Rajasthan news: कोटा ग्रामीण के इटावा उपखंड में आज (बुधवार) एक ऐसा ही मामला सामने आया, जब एक सरकारी स्कूल में बच्चों से झाड़ू लगवाई जा रही थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
झाड़ू लगाते हुए स्कूल के बच्चे

 kota School Inspection News: सरकारी स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के सरकार के प्रयासों के बावजूद, ग्रामीण इलाकों में अभी भी लापरवाही की तस्वीरें सामने आ रही हैं. कोटा ग्रामीण के इटावा उपखंड में आज (बुधवार) एक ऐसा ही मामला सामने आया, जब एक सरकारी स्कूल में बच्चों से झाड़ू लगवाई जा रही थी.

सुबह 7:30 बजे स्कूल पर लगा मिला ताला

अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मानक चंद मीना शिक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए लगातार स्कूलों का निरीक्षण कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज सुबह करीब 7:30 बजे वे इटावा नगर के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, डडवाड़ा का रास्ता में औचक निरीक्षण करने पहुंचे. उन्हें स्कूल के गेट पर ताला लगा मिला, जबकि 8-10 बच्चे बाहर खड़े थे.

करीब 15 मिनट इंतजार करने के बाद एक शिक्षक पहुंचा, जिसने बताया कि स्कूल में कुल तीन शिक्षकों का स्टाफ है, जिसमें से एक छुट्टी पर है. इसके बाद गेट का ताला खोला गया.

निरीक्षण में मिली बड़ी लापरवाही

स्कूल के अंदर घुसते ही अधिकारी ने शिक्षकों की बड़ी लापरवाही देखी. कई बच्चे क्लासरूम में झाड़ू लगाते और साफ-सफाई करते नजर आए. जिसे देखकर अधिकारी ने नाराजगी जताई और स्कूल की व्यवस्थाओं को लेकर शिक्षकों से पूछताछ की.इसके बाद उनुपस्थित टीचर्स के बारे में जानकारी ली. साथ ही देर से ने पर एक टीचर को फटकार लगाई

Advertisement

सख्त कार्रवाई की दी चेतावनी

अधिकारी ने स्कूल में शिक्षकों की अनुपस्थिति और रखरखाव की कमी पर भी आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि निरीक्षण में मिली इन अव्यवस्थाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. यह घटना शिक्षा विभाग के लिए एक बड़ी चुनौती है और ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूलों की निगरानी पर गंभीर सवाल खड़े करती है.

यह भी पढ़ें; अंजू हत्याकांड: 12 महीने बाद कातिल तक पहुंची पुलिस, शादी की जिद पर प्रेमी ने ही उतारा था मौत के घाट

Advertisement
Topics mentioned in this article