विज्ञापन

अंजू हत्याकांड: 12 महीने बाद कातिल तक पहुंची पुलिस, शादी की जिद पर प्रेमी ने ही उतारा था मौत के घाट

Rajasthan Crime news: अजमेर में एक साल से अंजू के कातिल को तलाश कर रही पुलिस ने आखिर सफलता हासिल कर ली, इसके लिए उसने आरोपी पर 10,000 रुपये का इनाम घोषित कर रखा था.

अंजू हत्याकांड: 12 महीने बाद कातिल तक पहुंची पुलिस, शादी की जिद पर प्रेमी ने ही उतारा था मौत के घाट
अंजू ब्लाइंड मर्डर केस का आरोपी प्रेमी प्रिंस

Ajmer Blind Murder Case: राजस्थान के अजमेर में एक साल से अंजू के कातिल को तलाश कर रही पुलिस को आखिर कामयाबी मिल ही गई. शहर के इस ब्लाइंड मर्डर केस ने पुलिस की नींद उड़ा के रख रखी थी. जिसमें तकरीबन एक साल बाद पुलिस ने केस सुलझाते हुए मृतिका के प्रेमी कैलाश चंद्र सैनी उर्फ प्रिंस (39) को गिरफ्तार कर लिया है.  आरोपी हत्या के बाद से लगातार कई राज्यों में ठिकाने बदल रहा था, लेकिन पुलिस की लंबी पड़ताल के बाद उसे उदयपुर से पकड़ा गया.

क्या था मामला?

मामले की जानकारी देते हुए ASP दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि यह घटना 21 अक्टूबर, 2024 की है. करवा चौथ के दिन अजमेर के किशनगढ़ स्थित हरिभान चौहट्टा की एसआरआर बिल्डिंग के एक कमरे में अंजू (28) उर्फ सृष्टि का खून से लथपथ शव मिला था. जिसकी पहचान गाजियाबाद  पुलिस के लिए यह एक ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी थी, जिसमें कोई सुराग नहीं था. शुरुआती जांच में पता चला कि युवती जो उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की रहने वाली थी. जिसके बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ कि उसकी मौत गला घोंटने से नहीं, बल्कि सिर पर किसी भारी वस्तु से चोट लगने के कारण हुई थी.

ऐसे पकड़ा गया आरोपी

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि  जांच में एक व्यक्ति कैलाश चंद्र सैनी उर्फ प्रिंस का नाम सामने आया. जिससे अंजू की सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती हुई थी. और धीरे धीरे दोस्ती नजदीकियों में बदल गई. जिसके बाद अंजू ने उस पर शादी का दबाव बनाना शुरू किया, पहले तो उसने य़ुरआत में आना कानी की लेकिन युवती के जोर देने पर वह एक दिन गुस्से में आ गया, और उसे गाजियाबद से  गाजियाबाद से किशनगढ़ बुलाया और उसकी हत्या कर दी. तहकीकात में यह सामने आया कि आरोपी  पहले से शादीशुदा था.

पकड़े जाने के डर से एक साल तक रहा फरार

हत्या के बाद प्रिंस फरार हो गया. पुलिस के शिकंजे से बचने के लिए उसने कई राज्यों, जैसे जयपुर, गुड़गांव, दिल्ली, गाजियाबाद, कोटा और उदयपुर में अपने ठिकाने बदले. उसने अपनी पहचान छुपाने के लिए कभी मजदूरी की तो कभी सेल्स एजेंट बना.इतना ही नहीं उसने पकड़े जाने के डर से अपने बाल भी बढ़कर दाढ़ी रख ली और सस्ते लॉज में रहने लगा. इसे अलावा वह फर्जी आईडी का इस्तेमाल कर सोशल मीडिया और ऑनलाइन गेमिंग पर भी एक्टिव रहता था.

पुलिस ने ऐसे पकड़ा

पुलिस ने आरोपी पर 10,000 रुपये का इनाम घोषित कर दिया था. महीनों की मशक्कत के बाद, पुलिस ने उसकी मोबाइल लोकेशन, बैंकिंग लेनदेन और मोबाइल टावरों की लगातार निगरानी की. जिसके बाद आखिरकार, 1 साल बाद पुलिस ने उसे उदयपुर से गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद पुलिस ने पूछताछ में पाया कि आरोपी प्रिंस पर पहले से ही एक रेप सहित तीन मुकदमे दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस प्रिंसे मामले में आगे की पूछताछ कररही है कि आखिर इसमें वह भी मिला है या किसी और की भागीदारी भी है.

यह भी पढ़ें; गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पर बड़ी कार्रवाई, श्रीगंगानगर में कई ठिकानों पर पुलिस ने मारे छापे

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close