Rajasthan News: राजस्थान के हाड़ौती संभाग में पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश ने कहर बरपा रखा है. कोटा, बूंदी, बारां और झालावाड़ जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं. सड़कों से लेकर गलियों तक पानी ही पानी है. कोटा शहर में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi Mumbai Expressway) का ट्रैफिक बंद हो गया है, जिससे आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई है. कई इलाकों में सेना और एसडीआरएफ की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं.
8 लेन का ट्रैफिक बंद
बारिश इतनी ज्यादा ज़्यादा हुई है कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे भी इसकी चपेट में आ गया है. लाखेरी की पापड़ी पुलिया पर पानी आने के बाद गोपालपुर से लबान तक 8 लेन का ट्रैफिक पूरी तरह बंद कर दिया गया है. कराड़िया टोल पर गाड़ियों की लंबी कतारें लगी हैं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है.
गांवों का संपर्क कटा
कोटा के दीगोद और सुल्तानपुर जैसे उपखंडों में तो हालात बेहद गंभीर हैं. यहां कई गांवों का संपर्क पूरी तरह से कट गया है. सुल्तानपुर का कोटा से सीधा संपर्क टूट चुका है. दीगोद के निमोदा और सोली गांवों में बाढ़ के बाद लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने के लिए सेना को मोर्चा संभालना पड़ा है. एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं.
मदर टेरेसा होम में भरा पानी
वहीं दूसरी ओर, स्टेशन रोड स्थित मदर टेरेसा होम में पानी भर गया है, जिससे वहां रह रहे दिव्यांगों और विमंदित लोगों के लिए खतरा पैदा हो गया. एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और सभी को होम की पहली मंजिल पर सुरक्षित शिफ्ट किया. इसी तरह, इटावा उपखंड के नारायणपुर समेत कई गांवों में जलभराव की समस्या है. कोटा के देवली अरब और बोरखेड़ा जैसे इलाकों में भी निचले मोहल्लों में पानी भर गया है, जिससे लोग परेशान हैं.
नदियां उफान पर, कच्चे मकान ढहे
लगातार हो रही बारिश के कारण चंबल, कालीसिंध और पार्वती जैसी नदियां खतरे के निशान के करीब बह रही हैं. इटावा के पास पार्वती नदी का पानी सुरथाक पुलिया पर 5 फीट ऊपर से बह रहा है, जिससे राजस्थान और मध्य प्रदेश के बीच का संपर्क टूट गया है. खातोली कस्बे की निचली बस्तियों में भी बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. प्रशासन ने नदी किनारे बसे गांवों के लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है. कई जगहों पर कच्चे मकान भी ढह गए हैं, जिससे नुकसान बढ़ा है.
मौसम विभाग का अलर्ट जारी
मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में बूंदी के नैनवां में 502 मिलीमीटर की रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई है. आज भी भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ के लिए 'रेड अलर्ट' जारी किया गया है, जबकि बूंदी, कोटा, पाली, राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, जालोर और सिरोही में 'ऑरेंज अलर्ट' है. हाड़ौती में इस वक्त हर तरफ से मदद की गुहार लगाई जा रही है. सामाजिक कार्यकर्ता और प्रशासनिक टीमें लोगों की मदद के लिए दिन-रात काम कर रही हैं, लेकिन कुदरत का कहर अभी थमा नहीं है.
ये भी पढ़ें:- राजस्थान में आसमान से बरसी आफत! सवाई माधोपुर, कोटा, बूंदी में जनजीवन ठप, बचाव के लिए सेना बुलाई
यह VIDEO भी देखें