Rajasthan News: राजस्थान में भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर आ गए हैं. मूसलाधार बारिश का असर सबसे ज्यादा कोटा संभाग में देखने को मिला है. गांव से लेकर शहर तक हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है. बारिश के कारण कोटा में चंबल नदी के उफान में आ जाने पर सोमवार को कई लोग बह गए, जिनमें से दो व्यक्तियों के शव मंगलवार को बरामद किए गए. रेस्क्यू टीम अभी भी चार लोगों की तलाश कर रही है.
कोटा बैराज के 12 फाटकों से छोड़ा पानी
दरअसल, कोटा बैराज के 12 फाटकों से सोमवार दोपहर को पानी छोड़ दिया गया, जिससे चंबल नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया. इस दौरान यहां पिकनिक पर गए छह लोग बह गए. पहले बताया गया था कि पांच लोग लापता हुए हैं. पुलिस ने लापता लोगों की पहचान पचुलाल मेघवाल (40), आशु मेघवाल (18), रमेश मेघवाल (35), संजय मेघवाल (38), धर्मराज कोली (22) और देवकीनंद कोली (19) के रूप में की गई हैं.
सभी लापता लोग कोटा जिले के एक गांव के मूल निवासी हैं. पुलिस ने बताया कि वे लोग हरि सिंह गांव के पास नदी में तैरने के लिए इकट्ठा हुए थे. पचुलाल का शव मंगलवार को घटनास्थल से तीन किलोमीटर दूर बरामद किया गया, जबकि आशु का शव भी घटनास्थल से 10 किलोमीटर दूर मिल गया.
6 लोगों में एक को पुलिस ने बचाया
पुलिस ने बताया कि पिकनिक पर आए इन लोगों के समूह में शामिल बंसीलाल मेघवाल (35) को सोमवार को नदी से बचाया गया और उनकी मदद से ही लापता लोगों की पहचान की गई. शेष चार लापता लोगों की तलाश अब भी जारी है. इस बीच, मंगलवार को बूंदी जिले के केशोरायपाटन क्षेत्र में चंबल नदी में दो और शव तैरते हुए देखे गए.
केशोरायपाटन के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) आशीष भार्गव के अनुसार, उनमें से एक की पहचान कोटा शहर के नयापुरा थाना क्षेत्र निवासी त्रिलोक यादव (30) के रूप में हुई है. त्रिलोक यादव रविवार को घर से निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे. उनके परिवार ने उन्हें लापता बताया था. डीएसपी ने बताया कि क्षेत्र के रोटेदा पुलिया स्थान से बरामद दूसरे शव की पहचान के प्रयास जारी हैं.
यह भी पढें-