Rajasthan: भजनलाल सरकार ने राम के नाम पर रखा कोटा के इस गांव का नाम, केंद्र से मिली मंजूरी

Rajasthan News: ग्रामीणों की मांग पर करीब तीन महीने पहले भजनलाल सरकार ने 'रसूलपुर' का नाम बदलने का प्रस्ताव किया था. गांव का नाम बदलने के लिए स्थानीय विधायक की ओर से पत्र भी लिखा गया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राम के नाम पर रखा कोटा के इस गांव का नाम

Rajasthan News: राजस्थान में भजनलाल सरकार ने कोटा के रसूलपुर गांव का नाम बदल दिया है. इसके लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से अधिसूचना भी जारी कर दी गई. मंत्रालय की ओर से राजस्व गांव के नाम परिवर्तन से प्रभावित अभिलेखों के सुधारने के लिए जिला कलेक्टर को जिम्मेदारी दी गई है. बता दें कि रसूलपुर गांव के नाम को बदलने के लिए राज्य सरकार ने बीते दिनों प्रस्ताव किया था, जिस पर अब गृह मंत्रालय ने मंजूरी दी है. गांव का नाम बदलने पर लाड़पुरा की विधायक ने सीएम भजनलाल का आभार जताया है.

विधायक ने सीएम को लिखा था पत्र

कोटा के लाडपुरा तहसील के राजस्व गांव रसूलपुर गांव के नाम को बदलने के लिए ग्रामीणों द्वारा लंबे समय से मांग की जा रही थी. कोटा की लाड़पुरा सीट से विधायक कल्पना देवी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को गांव के नाम बदलने के लिए पत्र भी लिखा था. जिस पर करीब तीन महीने पहले राज्य सरकार ने 'रसूलपुर' का नाम बदलकर 'रामपुर' करने का प्रस्ताव किया था.

Advertisement

गांववालों ने जताया आभार

इसके बाद सहमति के लिए प्रस्ताव को केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजा था. अब जब गृह मंत्रालय ने गांव का नाम बदलने की अधिसूचना जारी कर दी तो ग्रामीणों ने सरकार का आभार जताया और खुशी का इजहार किया. बजरंग दल के प्रांत संयोजक योगेश रेनवाल ने बताया कि यहां नागा साधुओं का अखाड़ा व रामस्नेही सम्प्रदाय का रामद्वारा है. 

Advertisement

यहां आज भी समाधियां मौजूद हैं. करीब 1300 साल पुराना चन्द्रेसल मठ व कई प्रतीक चिन्ह हिंदू संस्कृति से जुड़े मिलते हैं. गांव में सामाजिक धार्मिक व पत्र व्यवहार में गांव का नाम खेडारामपुर ही लिखा जाता है. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला व स्थानीय विधायक कल्पना देवी के प्रयासों से केंद्र ने गांव का नाम बदला है.

Advertisement

यह भी पढ़ें-

राजस्थान को गुलामी के प्रतीक से मिली मुक्ति, 113 साल पुराने किंग एडवर्ड मेमोरियल का बदला गया नाम

Rajasthan Politics: भजनलाल सरकार ने बदला जिस योजना का नाम, अशोक गहलोत ने उसी पर उठाए सवाल