KOTA: MTS परीक्षा में बड़ा घोटाला, पैसे लेकर छात्रों को प्रिंटेड उत्तर देने का आरोप; हिरासत में दो स्टाफ     

राजस्थान के कोटा में CCRAS की MTS परीक्षा के दौरान बड़ा हंगामा हुआ. जिसमें छात्रों ने सेंटर स्टाफ पर पैसे लेकर चुनिंदा छात्रों को उत्तर की प्रिंटेड कॉपी देने का आरोप लगाया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कोटा की MTS परीक्षा में बड़ा घोटाला सामने आया है.

Rajasthan News: राजस्थान के कोटा शहर में सेंट्रल काउंसिल फॉर रिसर्च इन आयुर्वेदिक साइंसेज की परीक्षा के दौरान बड़ा हंगामा हो गया. परीक्षार्थियों ने सेंटर स्टाफ पर मिलीभगत का गंभीर आरोप लगाया. उनका कहना है कि स्टाफ ने पैसे लेकर कुछ छात्रों को उत्तर की प्रिंटेड कॉपी उपलब्ध कराई. इससे गुस्साए अन्य छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी और सेंटर के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया. सूचना मिलते ही आरकेपुरम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है.

परीक्षा केंद्र पर अचानक उपजा विवाद

यह घटना आरकेपुरम स्थित परीक्षा केंद्र पर हुई जहां एमटीएस पद के लिए ऑनलाइन परीक्षा चल रही थी. डेक्स आईटी ग्लोबल कंपनी ने इस परीक्षा का आयोजन किया था. कंपनी ने कोटा में दो केंद्र बनाए थे एक ट्रांसपोर्ट नगर में और दूसरा आरकेपुरम में. आज की परीक्षा आरकेपुरम केंद्र पर थी.

परीक्षार्थियों के मुताबिक परीक्षा शुरू होने के करीब आधे घंटे बाद लैब नंबर 2 में कुछ छात्रों के पास उत्तर की चिट पहुंच गई. वहां 10 से 15 छात्र परीक्षा दे रहे थे. आरोप है कि सेंटर स्टाफ ने ही ये उत्तर प्रिंट करवाकर चुनिंदा छात्रों को दिए.

छात्रों का गुस्सा फूटा, स्टाफ भाग निकला

जैसे ही अन्य छात्रों को इसकी भनक लगी उन्होंने जोरदार विरोध जताया. हंगामा बढ़ता देख सेंटर का ज्यादातर स्टाफ मौके से फरार हो गया. गुस्साए परीक्षार्थी भी परीक्षा छोड़कर बाहर आ गए और नारेबाजी करने लगे.

Advertisement

उन्होंने मांग की कि इस घोटाले की वजह से परीक्षा दोबारा कराई जाए. उनका कहना है कि यह नकल का संगठित गिरोह है जहां पैसे के बदले चुनिंदा छात्रों को फायदा पहुंचाया जा रहा है. इससे ईमानदार छात्रों का भविष्य खतरे में पड़ गया है.

पुलिस की कार्रवाई और कंपनी का पक्ष

सूचना पर पहुंची आरकेपुरम थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की. उन्होंने सेंटर के दो स्टाफ सदस्यों को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू कर दी. पुलिस ने परीक्षार्थियों की शिकायत दर्ज की और मामले की गहन जांच कर रही है. वहीं परीक्षा आयोजित करने वाली कंपनी के प्रबंधक ने सफाई दी.

Advertisement

उनका कहना है कि हंगामा परीक्षा खत्म होने से 15 से 20 मिनट पहले हुआ. सेंटर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की जाएगी. जांच के बाद ही आरोपों की सच्चाई सामने आएगी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तह तक जाने में जुटी है.

यह भी पढ़ें- जयपुर में जेडीए ने 'शिव मंदिर' को अतिक्रमण का नोटिस भेजा, लोगों ने पूछा - जवाब कौन देगा

Advertisement