Kota: थम गया पार्वती नदी का तांड़व, हाड़ौती में बने बाढ़ जैसे हालात से फिलहाल राहत

Rajasthan News: पार्वती नदी में आए तूफान के कारण खतौली क्षेत्र की बस्तियां जलमग्न हो गई थी. कई गांव टापू में तब्दील हो गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Relief from flood like situation in Kota: भारी बारिश के चलते हाड़ौती क्षेत्र में नदियां उफान पर है. पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश में बरसात की वजह से क्षेत्र में पानी का तेज बहाव देखने को मिल रहा है. पार्वती नदी में आए उफान के कारण कोटा के खतौली क्षेत्र में बाढ़ के हालात तक बन गए थे. पुलिया की रेलिंग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. हालांकि फिलहाल पार्वती नदी का पानी उतरने से थोड़ी राहत जरूर है. खतौली क्षेत्र के मदनपुर गांव सहित आसपास के इलाकों में भी जनजीवन सामान्य होने लगा है. खातोली पुलिस ने पुलिया निरीक्षण के बाद आवागमन शुरू करवा दिया है.

ब्रिज पर 8 से 10 फीट की चल रही थी चादर

पिछले साल निर्मित हुए हाईलेवल ब्रिज पर करीब 8 से 10 फीट की चादर चल गई थी. वहीं,कस्बे की निचली बस्तियों में पानी भी भर गया था. पानी उतरने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पुलिया का निरीक्षण किया गया. वहीं, कस्बे की निचली बस्तियों में जहां जल भरा हुआ था. वहां से बाढ़ का पानी उतर जाने के बाद लोग अपने घरों को संभालने में जुट गए हैं.

Advertisement

कई बस्तियां हो गई थी जलमग्न

कल पार्वती नदी में आए तूफान के कारण खतौली क्षेत्र की बस्तियां जलमग्न हो गई थी. मदनपुर समेत अन्य गांव टापू में तब्दील हो गए थे. एसडीआरएफ की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन भी चलाए गए. प्रशासनिक अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर हालात जाने और राहत और बचाव के लिए व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया था, लेकिन आज नदी का पानी उतर जाने के बाद अब क्षेत्र के अवरुद्ध रास्ते भी बहाल हो गए हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः 'यूं ही चलता रहा तो जयपुर डूब जाएगा', HC ने मांगे टूटी सड़कों के लिए दोषी अफसरों के नाम

Advertisement