कोटा में सेफ्टी नेट काटकर बिल्डिंग से कूदा कोचिंग छात्र, अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम

Rajasthan: कोटा में एक कोचिंग छात्र के बिल्डिंग से कूदने का मामला सामने आया है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर मौजूद लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Kota Student Suicide: कोटा में पिछले कुछ समय से छात्रों की आत्महत्या के मामले बढ़ते जा रहे हैं. हाल ही में जवाहर नगर इलाके में एक कोचिंग छात्र के बिल्डिंग से कूदने का मामला सामने आया था. छात्र के कूदने के बाद उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. वही जवाहर नगर थाना पुलिस को भी इस मामले की जानकारी दी गई. जिसमें सामने आया कि छात्र विवेक कुमार कोटा में रहकर इंजीनियरिंग की प्रतियोगी परीक्षा जेईई की तैयारी कर रहा था.

छठी मंजिल से छात्र ने लगाई थी छलांग

यह घटना देर रात 3:00 बजे की है जब छात्र ने राजीव गांधी नगर स्थित जी हॉस्टल की छठी मंजिल से छलांग लगा दी. जैसे ही हॉस्टल संचालक को इसकी जानकारी मिली तो वह तुरंत छात्र को अस्पताल लेकर गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. छात्र के परिजनों को उसकी मौत की सूचना दे दी गई है. वे आज यानी शनिवार को कोटा पहुंचेंगे. इसके बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया जाएगा. जवाहर नगर थाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. फिलहाल आत्महत्या के पीछे की वजह अभी तक सामने नहीं आई है.

Advertisement

 सेफ्टी नेट काटकर बिल्डिंग से लगाई छलांग

अस्पताल पहुंचकर पुलिस ने छात्र के दोस्तों से पूछताछ की. जिसमें सामने आया है कि छात्र की पहचान एमपी के विवेक के रूप में हुई. वह अप्रैल माह में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए कोटा आया था. डीएसपी योगेश शर्मा ने बताया कि मध्य प्रदेश के बिजोई गांव का निवासी था. कोटा के राजीव गांधी नगर इलाके में स्थित हॉस्टल में रह रहा था. हॉस्टल के हर फ्लोर पर बालकनी नेट लगा हुआ है . 

Advertisement

जांच में जुटी पुलिस

अस्पताल पहुंचकर पुलिस ने छात्र के दोस्तों से पूछताछ की. जिसमें सामने आया है कि छात्र की पहचान एमपी के विवेक के रूप में हुई. साथ ही छात्र जवाहर नगर इलाके के बीएल रेसीडेंसी के बॉयस  हॉस्टल में रहता था. लेकिन किन परिस्थितियों में छात्र ने मौत को गले लगाया? इस संबंध में फिलहाल पुलिस जांच जारी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Dausa By Election Result LIVE: दौसा में हार के करीब किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन, कांग्रेस की बढ़त बरक़रार ; पढ़ें ताजा अपडेट

Topics mentioned in this article