Kota Student Suicide: कोटा में पिछले कुछ समय से छात्रों की आत्महत्या के मामले बढ़ते जा रहे हैं. हाल ही में जवाहर नगर इलाके में एक कोचिंग छात्र के बिल्डिंग से कूदने का मामला सामने आया था. छात्र के कूदने के बाद उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. वही जवाहर नगर थाना पुलिस को भी इस मामले की जानकारी दी गई. जिसमें सामने आया कि छात्र विवेक कुमार कोटा में रहकर इंजीनियरिंग की प्रतियोगी परीक्षा जेईई की तैयारी कर रहा था.
छठी मंजिल से छात्र ने लगाई थी छलांग
यह घटना देर रात 3:00 बजे की है जब छात्र ने राजीव गांधी नगर स्थित जी हॉस्टल की छठी मंजिल से छलांग लगा दी. जैसे ही हॉस्टल संचालक को इसकी जानकारी मिली तो वह तुरंत छात्र को अस्पताल लेकर गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. छात्र के परिजनों को उसकी मौत की सूचना दे दी गई है. वे आज यानी शनिवार को कोटा पहुंचेंगे. इसके बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया जाएगा. जवाहर नगर थाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. फिलहाल आत्महत्या के पीछे की वजह अभी तक सामने नहीं आई है.
सेफ्टी नेट काटकर बिल्डिंग से लगाई छलांग
अस्पताल पहुंचकर पुलिस ने छात्र के दोस्तों से पूछताछ की. जिसमें सामने आया है कि छात्र की पहचान एमपी के विवेक के रूप में हुई. वह अप्रैल माह में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए कोटा आया था. डीएसपी योगेश शर्मा ने बताया कि मध्य प्रदेश के बिजोई गांव का निवासी था. कोटा के राजीव गांधी नगर इलाके में स्थित हॉस्टल में रह रहा था. हॉस्टल के हर फ्लोर पर बालकनी नेट लगा हुआ है .
जांच में जुटी पुलिस
अस्पताल पहुंचकर पुलिस ने छात्र के दोस्तों से पूछताछ की. जिसमें सामने आया है कि छात्र की पहचान एमपी के विवेक के रूप में हुई. साथ ही छात्र जवाहर नगर इलाके के बीएल रेसीडेंसी के बॉयस हॉस्टल में रहता था. लेकिन किन परिस्थितियों में छात्र ने मौत को गले लगाया? इस संबंध में फिलहाल पुलिस जांच जारी है.