Kota Student Kidnapping Case: कोटा पहुंचे पिता ने किया बड़ा खुलासा, बोले, 'मेरी बेटी की आखिरी लोकेशन गुरुग्राम थी'

MP के शिवपुरी निवासी पीड़िता के पिता आज सुबह विज्ञाननगर थाने पहुंचे और कोचिंग सेंटर में दाखिले पर उठे सवाल पर कहा कि पीड़िता फिजिक्स वाला कोचिंग संस्थान में पंजीकृत है और बताया कि वह हॉस्टल में रह रही थी. दरअसल, कोचिंग सेंटर में दाखिले और पीड़िता के हॉस्टल के बारें में सूचना नहीं होने का दावा किया गया था. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Kota Girl Student Kidnap case: कोटा में रहकर नीट की कोचिंग छात्रा अपहरण मामले में कोटा पहुंचे पीड़िता के पिता ने अहम खुलासा किया है. मीडिया से बात करते हुए पिता रघुवीर सिंह ने बताया कि उनकी बेटी का अंतिम लोकेशन गुरूग्राम थी. साथ ही, उन्होंने बताया कि उनकी बेटी को इंदौर में भी कुछ इसी तरह परेशान किया गया था, जिससे तंग आकर उन्होंने कोचिंग के लिए बेटी को कोटा भेज दिया था. 

पिता ने कहा कि इंदौर में भी उनकी बेटी नीट की तैयारी कर रही थी और वहां पर भी उन्होंने बेटी को परेशान करने वाले बदमाशों के खिलाफ शिकायत दी थी, लेकिन पुलिस ने बदमाशों को पकड़कर छोड़ दिया. उन्होंने बताया कि बदमाशों के डर से उन्होंने करीब छह माह तक बेटी को घर रखा, फिर कोटा में फिजिक्सवाला कोचिंग में दाखिला करवाया था.

इससे पहले, कोटा पुलिस ने दावा किया था कि मामले में उसके हाथ अहम सुराग लगा है. सोमवार देर रात सिटी एसपी अमृता दुहन ने अपहरण केस की गुत्थी सुलझाने के लिए एक गठित की थी. उन्होंने बताया था कि शुरुआती चांज में पीड़ित छात्रा का अपहरण कर 30 लाख रुपए की फिरौती मांगने वाले अपहरणकर्ताओं को लेकर कुछ जानकारी मिली है.

MP के शिवपुरी निवासी पीड़िता के पिता आज सुबह विज्ञाननगर थाने पहुंचे और कोचिंग सेंटर में दाखिले पर उठे सवाल पर कहा कि पीड़िता फिजिक्स वाला कोचिंग संस्थान में पंजीकृत है और बताया कि वह हॉस्टल में रह रही थी. दरअसल, कोचिंग सेंटर में दाखिले और पीड़िता के हॉस्टल के बारें में सूचना नहीं होने का दावा किया गया था. 

गौरतलब है सोमवार देर रात पीड़िता का अपहरण की सूचना पिता रघुवीर सिंह ने व्हाट्सएप आए मैसेज के आधार पुलिस को दी थी. किडनैपर ने बंधक बनाई गई पीड़िता का फोटो भेजे कर 30 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी. व्हाट्सएप पर भेजे गए फोटो में पीड़िता के हाथ-पांव बंधे हुए हैं, और उसका मुंह तक कपड़े से बंधा हुआ है.

Advertisement
पिता का आरोप है कोटा कोचिंग और हॉस्टल वालों ने साजिशन उसकी बेटी का रिकॉर्ड अपने रजिस्टर से हटा दिया है, जबकि पीड़िता का नाम नोएडा स्थित कोचिंग सेंटर के हेड ब्रांच पंजीकृत है. पिता ने यह भी बताया कि उनकी बेटी का रिकार्ड आज भी कोचिंग सेंटर में मौजूद है. 
Advertisement

पीड़िता पिता के मुताबिक वैयक्तिक स्तर पर उन्होंने बेटी की तलाश करवाई, तो बेटी की अंतिम लोकेशन हरियाणा के गुरुग्राम में मिली है. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी को इंदौर में भी बदमाशों ने परेशान किया था और मारपीट कर उससे पैसे मांगे थे. हालांकि कोटा पुलिस पर भरोसा जताते हुए पीड़ित पिता ने कहा कि वो लगातार कोटा पुलिस के संपर्क में हैं. पुलिस भरोसा दिला रही है जल्द बदमाश पकड़े जाएंगे.

ये भी पढ़ें-Kota Student Kidnapping Case: पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग, छात्रा का अपहरण कर किडनैपर्स ने मांगी है 30 लाख रुपए की फिरौती

Advertisement