Kota Suicide: कोटा में फिर एक कोचिंग स्टूडेंट ने किया सुसाइड, बीते 8 दिन में तीसरा केस

Rajasthan News: कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रहे 18 साल के बच्चे ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है. यह इस साल का तीसरा मामला है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

Kota Suicide Case: कोटा में तमाम प्रयासों के बावजूद सुसाइड का मामला थमने का नाम नहीं दे रहा है. गुरूवार की देर रात कोचिंग नगरी में एक और कोचिंग स्टूडेंट के सुसाइड का मामला सामने आया हैं. छात्र ने अपने ही कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक 18 वर्षीय छात्र उड़ीसा का निवासी था और कोटा के विज्ञाननगर इलाके में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था. सूचना के बाद मौके पर पहुंची विज्ञाननगर थाना पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. वही पुलिस ने इस घटना की सूचना परिजनों को दे दी है. फिलहाल विज्ञाननगर थाना पुलिस इस पुरे मामले की जांच कर रही है.

जनवरी महीने में स्टूडेंट्स सुसाइड का तीसरा मामला

कोटा में साल 2025 के शुरुआती महीने जनवरी में स्टूडेंट सुसाइड का यह तीसरा मामला है, इससे पहले 9 जनवरी को मध्यप्रदेश के गुना निवासी छात्र अभिषेक लोधा ने विज्ञान नगर थाना इलाके के अंबेडकर नगर के पीजी रूम में फंदा लगाकर सुसाइड किया था. वहीं 8 जनवरी को जवाहर नगर थाना इलाके में हॉस्टल के कमरे में हरियाणा निवासी नीरज ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की थी. यह दोनों ही स्टूडेंट इंजीनियरिंग की प्रतियोगी परीक्षा जे ईई की तैयारी कर रहे थे.

Advertisement

मध्य प्रदेश निवासी छात्र अभिषेक लोधा के कमरे से सुसाइड नोट भी मिला था, जिसमें उसने अपने परिवार के लोगों से माफी मांगते हुए लिखा था कि उसने बहुत मेहनत की है, लेकिन वह इस प्रतियोगी परीक्षा में पास नहीं हो पाएगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें- कोटा में 2 कोचिंग स्टूडेंट के बाद अब फैकल्टी ने किया सुसाइड! शिक्षा मंत्री के गनमैन के बेटे ने दी जान

Advertisement

Rajasthan: कोटा स्टूडेंट सुसाइड मामले में ADM का बड़ा एक्शन, एंटी हैंगिंग डिवाइस न होने पर पीजी किया सीज

'सॉरी मम्मी-पापा, मैं जेईई एग्जाम पास नहीं कर पाऊंगा', कोटा पुलिस को मिला MP के छात्र का सुसाइड नोट

Topics mentioned in this article