Rajasthan News: राजस्थान की शिक्षा नगरी कोटा में कोचिंग स्टूडेंट सुसाइड के दो मामले सामने आने के बाद अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने बड़ा एक्शन लिया है. शनिवार सुबह कोटा पुलिस ने ADM के आदेश पर विज्ञान नगर थाना क्षेत्र में संचालित एक पीजी को सीज कर दिया है. यह वही पीजी है, जहां मंगलवार रात हरियाणा निवासी छात्र नीरज जाट ने पंखे के कड़े से फंदा लगाकर आत्महत्या की थी. दो बाद इस पीजी में एंटी हैंगिंग डिवाइस न होने पर ये कार्रवाई की गई है.
कलेक्टर संग बैठक के बाद एक्शन
इस कार्रवाई से पहले जिला कलेक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी ने जिला प्रशासन और कोचिंग संचालक हॉस्टल एसोसिएशन के अध्यक्ष के साथ मीटिंग की थी. इस बैठक जब सरकार की तरफ से सुसाइड रोकने के लिए जारी गाइडलाइन के पालन के बारे में सवाल हुआ तो अध्यक्ष ने बताया कि 90 प्रतिशत हॉस्टलों में काम पूरा हो चुका है. हालांकि अभी भी कई ऐसे हॉस्टल और पीजी हैं जो कि गाइडलाइन की पालना नहीं कर रहे हैं, या वहां एंटी हैंगिंग डिवाइस लगना बाकी है.
कोटा आने के 2 साल बाद किया सुसाइड
नीरज बीते 2 साल से कोटा के राजीव गांधी नगर क्षेत्र में आनंद कुंज रेजीडेंसी में रहकर JEE की तैयारी कर रहा था. मंगलवार देर रात उसने अपने कमरे फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. पीजी मालिक ने सुबह इस सुसाइड की जानकारी पुलिस को फोन पर दी. इसके बाद पुलिस ने छात्र के शव को एमबीएस मोर्चरी में रखवा दिया. अगले दिन जब उसके परिजन तो पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव उन्हें सौंप दिया था.
एडीएम सिटी अनिल कुमार सिंघल ने कहा, 'अम्बेडकर नगर स्थित मकान नंबर सी-15 को आज हमने सीज कर दिया है. कोटा में स्टूडेंट्स सुसाइड के 2 मामले आने के बाद से हम गाइडलाइंस की पालना को लेकर लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं. हॉस्टल संचालकों और इससे जुड़े अन्य लोगों की बैठक कर कलेक्टर रविन्द्र गोस्वामी ने सभी को गाइडलाइन की पालना प्रमुखता से करने में निर्देश दिए हैं. गाइडलाइंस की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी.'
कोटा के अच्छी नहीं रही 2025 की शुरुआतबताते चलें कि साल 2024 में कोटा में स्टूडेंट की आत्महत्या के 15 मामले सामने आए थे. उसके बाद सरकार ने कोटा हॉस्टल पीजी में हैंगिंग डिवाइस और बच्चों की काउंसलिंग सहित कई जरूरी कदम उठाए थे. लेकिन इतना सब करने के बाद भी साल 2025 का आगाज कोटा के लिए अच्छा नहीं रहा है.
ये भी पढ़ें:- बीकानेर ऊंट महोत्सव के दूसरे दिन क्या-क्या होगा खास? यहां देखें कार्यक्रम की पूरी लिस्ट