Kota Suicide: डॉक्टर बनने का सपना, 1 साल से NEET की तैयारी... कोटा में कोचिंग छात्रा के सुसाइड पर बड़ा खुलासा

छात्रा आत्महत्या करने से कुछ देर पहले तक किसी से फोन पर बात कर रही थी. इसी दौरान उसने आत्मघाती कदम उठाया. छात्रा के सुसाइड को लेकर परिचित ने उसकी फ्रेंड को फोन किया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कोचिंग छात्रा के सुसाइड पर बड़ा खुलासा

Kota Suicide: जम्मू-कश्मीर की छात्रा ने रविवार (25 मई) को कोटा में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. वह कोटा में बीते एक साल से रहकर मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट की तैयारी कर रही थी. जानकारी के अनुसार, जिस कमरे में छात्रा ने फांसी लगाई थी, उस कमरे में एंटी हैंगिंग डिवाइस भी नहीं लगा था. छात्रा के आत्महत्या की सूचना पर जब पुलिस और अन्य लोग मौके पर पहुंचे तो छात्रा के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था, जिसे गैस कटर के जरिए काटा गया. पुलिस की सूचना पर छात्रा के परिजन मंगलवार को कोटा पहुंच गए.

सुसाइड से पहले किसी को किया कॉल

परिजनों ने पहले नीट छात्रा के शव का पोस्टमार्टम करान से इनकार कर दिया. बाद में पुलिस के समझाने पर वह पोस्टमार्टम के लिए तैयार हुए. पुलिस की जांच में छात्रा के सुसाइड पर बड़ा खुलासा हुआ है. छात्रा आत्महत्या करने से कुछ देर पहले तक किसी से फोन पर बात कर रही थी. इसी दौरान उसने आत्मघाती कदम उठाया. 

Advertisement

अनंतनाग की रहने वाली थी मृतक छात्रा

पुलिस के अनुसार, जिस हॉस्टल में जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग की रहने वाली छात्रा जीशान रहती थी, उसी में उसकी एक फ्रेंड भी रहती है. जिसके पास छात्रा के किसी परिचित का फोन आया था. परिचित ने उसकी फ्रेंड से कहा कि जाकर देखो, वह फांसी लगा रही है. जब छात्रा की फ्रेंड उसके कमरे की तरफ गई तो दरवाजा अंदर से बंद था. उसने तुरंत शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया और पुलिस को भी सूचना दी. पास में ही काम कर रहे मजदूरों ने गैस कटर से दरवाजे को काटा.

Advertisement

 

पुलिस ने कमरे में अंदर जाकर देखा तो छात्रा फांसी के फंदे से लटकी हुई मिली. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया. जिस कमरे में छात्रा ने फांसी लगाई, उसमें एंटी हैंगिंग डिवाइसक भी नहीं लगा था.

कचरा डालने पर पड़ोसी से हुआ था विवाद

परिजनों ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि बीते दिनों छात्रा का अपने पड़ोसी से कचरा डालने को बात को लेकर विवाद हुआ था. पड़ोसी छात्रा के रूम के बाहर कचरा डालती थी, जिसके बाद पुलिस को भी शिकायत की गई थी. पुलिस इसे अभी सुसाइड ही मान रही है, लेकिन हम चाहते हैं कि पुलिस मामले की निष्पक्ष और बारीकी से जांच करें और हमें न्याय दिलवाए.

Advertisement

कॉल डिटेल की जांच करेगी पुलिस

उधर इस प्रकरण में सिटी एसपी अमृता दुहन ने कहा कि सुसाइड के कारण फिलहाल सामने नहीं आए हैं. परिजनों की ओर से दी गई रिपोर्ट में कचरे से जुड़ा विवाद का कोई जिक्र नहीं है, लेकिन फिर भी मामले में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उन तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस मृतक छात्रा के मोबाइल की कॉल डिटेल की भी जांच करेगी. 

यह भी पढ़ें- 

Kota Suicide: कोटा में एक और NEET कोचिंग छात्रा ने की आत्महत्या, रिश्तेदार ने फ्रेंड को फोन कर कहा- देखो फांसी लगा रही...

Accident In Rajasthan: ट्रेलर और रोडवेज़ बस की भीषण टक्कर, हादसे में तीन लोगों की मौत, नेशनल हाइवे- 48 पर लगा लंबा जाम