जयपुर निवासी स्टूडेंट ने कोटा में की सुसाइड की कोशिश, पुलिस की सक्रियता ने बचाई जान

जयपुर निवासी छात्र ने व्हाट्सएप पर अपने भाई को सुसाइड नोट भेजा, जिसे देखकर भाई घबर गया और कोटा में अभय कमांड पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan News: कोटा में पुलिस की सजगता ने एक स्टूडेंट को सुसाइड करने से रोक लिया है. स्टूडेंट ने अपने भाई को सुसाइड नोट भेजा था, जिस पर भाई ने पुलिस को कोटा पुलिस के कंट्रोल रूम को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए स्टूडेंट के घर की तलाश करके उसे सुसाइड करने से रोका. काउंसलिंग करने के बाद पुलिस ने छात्र को परिजनों को सौंप दिया. जानकारी के मुताबिक, स्टूडेंट के परिवार वाले उसकी शादी करना चाहते थे, जिसको लेकर वह परेशान था.

डेढ़ महीने पहले आया था कोटा

पुलिस ने बताया कि जयपुर निवासी स्टूडेंट डेढ़ महीने पहले ही कोटा आया था. वह महावीर नगर इलाके में रहकर एसएससी की तैयारी कर रहा है. स्टूडेंट ने अपने भाई को व्हाट्सएप पर सुसाइड नोट भेजा तो भाई ने घबराकर कोटा में अभय कमांड पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी.

अभय कमांड सेंटर्स ने स्टूडेंट सेल की टीम को सूचना देकर तुरंत महावीर नगर थाने भिजवाया और महावीर नगर थाना व स्टूडेंट सेल ने स्टूडेंट के मकान को तलाश कर उसके पास पहुंची. महावीर नगर थाना अधिकारी रमेश कविया के मुताबिक स्टूडेंट तनाव में था, जिससे समझाइश की गई.

घरवाले का करना चाहते थे शादी

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि परिवार वाले उसकी शादी करना चाह रहे थे. हालांकि, वह अभी पढ़ाई करना चाह रहा था. इसी की वजबह से वह तनाव में था. फिलहाल स्टूडेंट की काउंसलिंग के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया है. 

Advertisement

यह भी पढे़ं- 

'अभी तो हाथों की मेहंदी भी नहीं उतरी थी', नवविवाहिता ने सड़क हादसे में खोया पति, सास-ससुर की भी मौत

Rajasthan: स्कूली लड़कियों से रेप-ब्लैकमेल कांड से ब्यावर में आक्रोश, सड़क पर उतरे लोग; राजस्थान बंद की दी चेतावनी

Advertisement