विज्ञापन
This Article is From Feb 23, 2025

Delhi-Mumbai expressway accident: 'अभी तो हाथों की मेहंदी भी नहीं उतरी थी', नवविवाहिता ने सड़क हादसे में खोया पति, सास-ससुर की भी मौत

Rajasthan: एक्सप्रेसवे से गुजरते समय यह कार में पीछे से ट्रक में घुस गई. जिससे कार के परखच्चे उड़ गए और पूरा परिवार उजड़ गया.

Delhi-Mumbai expressway accident: 'अभी तो हाथों की मेहंदी भी नहीं उतरी थी', नवविवाहिता ने सड़क हादसे में खोया पति, सास-ससुर की भी मौत

Accident on Expressway: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. अब ऐसे ही एक्सीडेंट में एक परिवार के 3 सदस्यों की मौत हो गई. युवक लविक चौहान (30) के साथ उसकी मां गीता देवी और पिता महिपाल चौहान की भी जान चली गई. जबकि इस हादसे में घायल युवक की पत्नी पूजा का इलाज जारी है. पूजा की इसी महीने 3 फरवरी को शादी हुई थी. सभी लोग गरीबदास महाराज से दर्शन कर नोएडा की ओर लौट रहे थे, तभी कोलवा थाना इलाके में यह सड़क हादसा हुआ. 

आगे चल रहे ट्रक में घुस गई कार

जानकारी के मुताबिक, एक्सप्रेसवे से गुजरते समय इस कार के आगे एक ट्रक चल रहा था. तभी कार पीछे से ट्रक में घुस गई. हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे ही उड़ गए और गाड़ी में सवार तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. हादसे की सूचना पर कोलवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची घायल एक महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. तीनों शवों को जिला मोर्चरी में रखवाया गया है. 

घर में पसरा मातम

पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने बताया कि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे के चैनेज नंबर 173.10 पर यह सड़क हादसा हुआ. इसी महीने शादी होने के बाद यह जोड़ा दर्शन कर लौट रहा था. तभी हादसा हो गया, जिससे घर में मातम पसर गया है.

पुलिस मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम प्रक्रिया में जुटी हुई है. कोलवा पुलिस ने बताया इस सड़क हादसे में युवती गंभीर तौर पर घायल है. उसका इलाज दौसा जिला में चल रहा है. 

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में एक और बोरवेल हादसा, ट्यूबवेल में गिरा 5 साल का मासूम, गूंज रही है रोने की आवाज


 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close