विज्ञापन

Rajasthan: राजस्थान में एक और बोरवेल हादसा, ट्यूबवेल में गिरा 5 साल का मासूम, गूंज रही है रोने की आवाज

Jhalawar: बच्चा ट्यूबवेल में 30 फीट नीचे अटका हुआ है, वहां से उसके रोने की आवाज भी आ रही है.  

Rajasthan: राजस्थान में एक और बोरवेल हादसा, ट्यूबवेल में गिरा 5 साल का मासूम, गूंज रही है रोने की आवाज

Child fell into tube well: झालावाड़ में 5 साल का मासूम ट्यूबवेल में गिरा. डग थाना क्षेत्र से 12 किलोमीटर दूर स्थित पारल गांव में यह घटना हुई. सूचना मिलने पर गांव में हड़कंप मच गया. जब प्रहलाद बागरी खेल रहा था, तभी ट्यूबवेल में गिर गया. जानकारी के मुताबिक, वह अपने खेत में ही खेलते समय गिर गया. बच्चा ट्यूबवेल में 30 फीट नीचे अटका हुआ है, वहां से उसके रोने की आवाज भी आ रही है. फिलहाल पुलिस कुछ देर में मौके पर पहुंचेगी. 

रस्सी डालकर बच्चे को निकालने की कवायद

घटनास्थल पर एसडीआरएफ की टीम का इंतजार किया जा रहा है. साथ ही हादसे की सूचना मिलते ही थाना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे. हालांकि अभी ग्रामीणों की मदद से रस्सी डालकर बच्चे को निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, इस बोरवेल की खुदाई हाल ही में हुई थी. बच्चा बोरवेल में अटका हुआ है, वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

200 फीट गहरा है बोरवेल

बच्चा करीब दोपहर 1:40 बजे बोरवेल में जाकर गिरा था. आसपास मौजूद लोगों को इसकी जानकारी मिली तो वह भाग कर मौके पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बच्चों को बाहर निकलने का प्रयास किया, लेकिन बच्चा गहराई में चला गया था. डग थाना अधिकारी पवन कुमार से प्राप्त जानकारी के अनुसार बोरवेल लगभग 200 फीट गहरा है. 

ऐसे मामले से निपटने के लिए अनुभव नहीं

मामले की सूचना उच्च अधिकारीयों को भी दी गई है. इसके बाद प्रशासनिक अमला भी हरकत में आया है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि झालावाड़ जिले का यह पहला मामला है. यहां कभी ऐसी स्थिति से सामना करने का अनुभव प्रशासनिक अमले को भी नहीं है. पुलिस की ओर से मौके के पास जमा भीड़ को हटाए जाने की कोशिश की जा रही है. साथ ही मामले की मॉनिटरिंग की जा रही है.

यह भी पढ़ेंः कांग्रेस ने व‍िधानसभा में बनाई आगे की रणनीत‍ि, सदन के अंदर और बाहर हंगामे की संभावना

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close