Rajasthan News: राजस्थान के कोटा शहर के बोरखेड़ा इलाके में स्थित कोरल पार्क हॉस्टल में एक दुखद हादसा सामने आया है. जहां नीट की तैयारी कर रही उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर की रहने वाली छात्रा प्राची चौधरी हॉस्टल की पांचवीं मंजिल की सीढ़ियों से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई. यह घटना देर रात हुई जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया.
गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
हादसे के बाद प्राची को तुरंत मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने उसकी हालत को गंभीर बताया. बेहतर इलाज के लिए उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार चल रहा है. प्राची की स्थिति अब भी नाजुक बनी हुई है.
पुलिस ने शुरू की जांच
बोरखेड़ा थाना अधिकारी देवेश भारद्वाज ने बताया कि प्राची कोटा में एक निजी कोचिंग संस्थान से नीट की तैयारी कर रही थी. पुलिस ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार हादसा सीढ़ियों से गिरने के कारण हुआ. हालांकि पुलिस सभी पहलुओं की गहन जांच कर रही है ताकि सटीक कारणों का पता लगाया जा सके.
परिजनों को दी गई सूचना
हादसे की खबर मिलते ही प्राची के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. उनके जल्द कोटा पहुंचने की उम्मीद है. इस घटना ने कोटा के कोचिंग हब में हॉस्टल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. स्थानीय लोग और छात्र इस हादसे से स्तब्ध हैं.
छात्रों की सुरक्षा पर उठे सवाल
कोटा में लगातार बड़े हादसे हो रहे है. यहां पहले भी कई छात्रों की जान जा चुकी है. वहीं अब इस हादसे के बाद फिर से कोचिंग के लिए आने वाले छात्रों की सुरक्षा चर्चा में आ गई है. साथ ही इस हादसे ने हॉस्टल प्रबंधन की जिम्मेदारी पर भी सवाल उठाए हैं.
यह भी पढ़ें- टोंक में युवक की कुल्हाड़ी से काटकर निर्गम हत्या, धरने पर बैठे नेता नरेश मीणा; पुलिस को 7 दिन का अल्टीमेटम